
साड़ी पर शूज, रूस की सड़कों पर तापसी पन्नू का स्टाइलिश अवतार, Photos
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को बखूबी बैलेंस करना जानती हैं. यही वजह है प्रॉजेक्ट्स के बीच वे ट्रैवलिंग करना नहीं भूलती हैं. तापसी हाल ही में बुडापेस्ट की सैर करतीं नजर आईं.
वर्क हार्ड और पार्टी हार्डर वाले जुमले पर तापसी पन्नू और उनकी गैंग पूरा यकीन करती हैं. तमाम बिजी शूटिंग शेड्यूल और काम के बीच तापसी और उनकी बहन ट्रैवलिंग के लिए वक्त निकाल ही लेती हैं. इन दिनों तापसी अपनी बहन शगुन संग रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की सड़कों पर मटरगस्ती करतीं नजर आ रही हैं. तापसी के साड़ी लुक ने उनके स्वैग को और बढ़ा दिया है. इंस्टाग्राम पर तापसी के हालिया पोस्ट उनकी जर्नी की तस्वीरों से भरे पड़े हैं. कहीं तापसी ओपन रेस्त्रां में एकांत कॉफी की चुस्कियां लेती नजर आतीं, तो वहीं सड़कों पर मॉन्यूमेंट्स को निहारते हुए तस्वीरें अपलोड करतीं. तापसी की इन तस्वीरों को देख आप भी अपना बैग पैक करने पर मजबूर हो जाएंगे. तापसी सेंट पिटर्सबर्ग की सड़कों पर कॉफी की टपरी में खड़ी होकर कॉफी पी रही हैं. कॉफी वैन के साथ उनका पोज वाकई मजेदार है.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












