
सलमान नहीं Kartik Aaryan होंगे सूरज बड़जात्या की फिल्म में 'प्रेम', जानें डिटेल्स
AajTak
पिछले 4 दशक से बॉलीवुड में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या का बोलबाला रहा है. उन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ साथ हैं' जैसी पारिवारिक फिल्मों को बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. अब उन्होंने कार्तिक आर्यन में आज के जमाने का 'प्रेम' ढूंढ लिया है.
कार्तिक आर्यन वक्त के साथ बॉलीवुड के बड़े एक्टर बनते जा रहे हैं. अक्षय कुमार को 'भूल भुलैया' में रिप्लेस करने के बाद अब कार्तिक बॉलीवुड के नए 'प्रेम' बनने के लिए तैयार हैं. सभी को पता है कि सलमान खान अभी तक बॉलीवुड के 'प्रेम' रहे हैं. उन्होंने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्मों में प्रेम नाम के किरदारों को निभाया है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये बदलने वाला है.
सूरज बना रहे नई फिल्म
पिछले 4 दशक से बॉलीवुड में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या का बोलबाला रहा है. उन्होंने 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ साथ हैं' और 'विवाह' जैसी पारिवारिक फिल्मों को बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. पिछली बार उनकी फिल्म 'ऊंचाई' आई थी, जिसे जनता ने प्यार दिया. सभी के मन में सवाल था कि अब सूरज बड़जात्या आगे क्या करेंगे? रिपोर्ट्स थीं कि डायरेक्टर, सलमान खान के साथ मिलकर 'प्रेम की शादी' नाम की फिल्म बनाने वाले हैं.
हालांकि ये प्रोजेक्ट पक्का नहीं हो पाया, क्योंकि सलमान खान अभी अपने करियर में रोमांटिक फिल्में नहीं करना चाहते हैं. अब पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी नई फिल्म के लिए कास्टिंग सूरज ने शुरू कर दी है. उनकी फिल्म एक छोटे परिवार के बारे में होने वाली है. फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक, सूरज बड़जात्या इसके लिए कार्तिक आर्यन से बातचीत कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन होंगे नए 'प्रेम'
सूत्र ने बताया, 'सूरज बड़जात्या ऐसे एक्टर की तलाश में थे जो पर्दे पर मासूमियत का भाव ला सके और उन्हें लगता है कि कार्तिक आर्यन के अंदर आज के जमाने का प्रेम बनने वाली बात है. अभी चीजें शुरुआती पड़ाव पर हैं.' सूत्र ने ये भी बताया कि एक्टर और डायरेक्टर के बीच मीटिंग्स का शुरुआती राउंड हो चुका है. कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के बाद आगे की बातचीत होगी.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











