
सलमान को मिलेगी पिछले एक दशक की सबसे छोटी ओपनिंग? 'लाल सिंह चड्ढा' से भी कम हुई एडवांस बुकिंग!
AajTak
थिएटर्स में ईद वाले वीकेंड पर सलमान की वापसी 4 साल बाद हो रही है. 'किसी का भाई किसी की जान' आखिरकार थिएटर्स पहुंच गई है और सलमान के फैन्स के लिए ये सेलिब्रेशन का बड़ा मौका है. मगर फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स बहुत अच्छी नहीं हैं. ऐसे में पहले दिन फिल्म की ओपनिंग सलमान के जबरदस्त रिकॉर्ड में एक डेंट डाल सकती है.
बॉलीवुड के पक्के फैन्स के लिए ईद एक ऐसा मौका रहा है, जो सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म के बिना कुछ अधूरा सा लगता है. 2009 में आई 'वांटेड' के बाद से ये अपने-आप में एक नियम सा बन चुका था कि हर साल ईद पर सलमान की कोई न कोई फिल्म थिएटर्स में जरूर रहेगी. इसमें एकमात्र चूक 2013 में हुई थी, जब सलमान की कोई फिल्म ही नहीं रिलीज हुई. मगर कोरोना महामारी के कारण सलमान और ईद का कॉम्बो लगभग 4 साल बड़े पर्दे सा गायब रहा.
2019 में ईद पर रिलीज हुई 'भारत' के बाद, अब सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में पहुंची है. शुक्रवार को फिल्म रिलीज हो गई. मगर जिन 4 सालों में सलमान की फिल्म ईद पर थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई, उनमें बहुत कुछ बदल गया है. इसका असर 'किसी का भाई किसी की जान' के ओपनिंग कलेक्शन पर नजर आता दिख रहा है. सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग ईद पर ही आई है और उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से कई इसी मौके पर रिलीज हुई हैं. लेकिन इस ईद 'किसी का भाई किसी की जान' का ओपनिंग कलेक्शन उस लकीर से बहुत पीछे नजर आ रहा है, जो सलमान पहले बॉक्स ऑफिस पर खींच चुके हैं. आइए बताते हैं कैसे...
ईद पर सलमान का ओपनिंग रिकॉर्ड सलमान के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन 'भारत' ने 2019 में किया था. ईद के दिन रिलीज हुई 'भारत' को बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की. सलमान के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शंस में से 3 उन फिल्मों से आए हैं जो ईद पर रिलीज हुई हैं (भारत, सुल्तान और एक था टाइगर). उनके टॉप 5 कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:
1. भारत (2019)- 42.30 करोड़ रुपये 2. प्रेम रतन धन पायो (2015)- 40.35 करोड़ रुपये 3. सुल्तान (2016)- 36.54 करोड़ रुपये 4. टाइगर जिंदा है (2017)- 34.10 करोड़ रुपये 5. एक था टाइगर (2012)- 32.93 करोड़ रुपये
सलमान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कहता है कि 2009 के बाद से उनकी ईद पर रिलीज हुई फिल्मों ने कम से कम 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया ही है. लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' से ये सिलसिला टूट सकता है.
'लाल सिंह चड्ढा' से भी कम 'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग! सलमान की लेटेस्ट ईद रिलीज के लिए एडवांस बुकिंग शुरू तो बहुत जोर शोर से हुई, मगर फाइनल बुकिंग का लेवल बहुत ही एवरेज रहा. सैकनिल्क के हिसाब से, शुक्रवार को रिलीज से पहले तक 'किसी का भाई किसी की जान' के लगभग 1 लाख 29 हजार टिकट एडवांस में बिके हैं. इस एडवांस बुकिंग से फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन करीब 3.39 करोड़ रुपये हुआ है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










