
सलमान के घर के बाहर फायरिंग, हमलावरों के खिलाफ IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
AajTak
सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में पुलिस जांच ने करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सुबह 4.50 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. हालांकि सलमान सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे ने सभी को शॉक दे दिया है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई है. सुबह 4.50 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुई इस वारदात की जांच में पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी हुई थी. अब इस मामले में नया अपडेट आया है. बांद्रा पुलिस ने दो अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जान से मारने की कोशिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. ये मामला सलमान खान के सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है.
पिता ने बताया सलमान का हाल
सुबह-सुबह सलमान खान के घर हुई फायरिंग की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है. फैंस अपने फेवरेट एक्टर के लिए चिंता में हैं. सलमान ने तो अभी तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि पिता सलीम खान ने बयान जारी कर खबर दी है कि वो बिल्कुल ठीक हैं. जिस वक्त ये फायरिंग की घटना हुई उस वक्त सलमान घर में ही थे. उन्होंने कहा कि कुछ खास बताने को नहीं है. वो (गैंगस्टर्स) बस पब्लिसिटी चाहते हैं. परेशानी की कोई बात नहीं है.
इस घटना के बाद से ही पॉलिटिक्स और बॉलीवुड दोनों ही फील्ड के लोग सलमान से मिलने पहुंच रहे हैं या फोन पर उनका हालचाल ले रहे हैं. फायरिंग के बाद से ही सलमान की सिक्योरिटी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है.
फेसबुक पोस्ट में दावा
एक वायरल फेसबुक पोस्ट में दावा किया गया है कि ये हमला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाया है. हालांकि आजतक इस पोस्ट की कोई पुष्टि नहीं करता है. पोस्ट में लिखा गया- जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, रोहित गोदारा ग्रुप.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












