
सबसे बड़े सवाल का अबतक नहीं मिला जवाब, आखिर गाजीपुर क्यों और कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी
AajTak
गूगल मैप्स के हिसाब से शिलांग से गाजीपुर की दूरी करीब 1162 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से इसे तय करने में कम से कम 24 से 26 घंटे का वक्त लगता है. लेकिन क्या सोनम ने यह पूरा सफर गाड़ी से तय किया या वह बीच में किसी ट्रेन या फ्लाइट से आई. इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है. सोनम के गाजीपुर तक आने का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण सामने नहीं आया है.
Sonam Raghuvanshi Latest News: इंदौर की सोनम रघुवंशी इस समय घर-घर में चर्चा का विषय है. शिलांग से लेकर इंदौर और अब गाजीपुर तक फैली इस कहानी में कई नए सवाल खड़े होते जा रहे हैं. शादी के एक महीने के भीतर ही हनीमून पर प्रेमी के लिए अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में सोनम की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रेमी राज कुशवाह और सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. लेकिन अभी तक सबसे बड़े सवाल का जवाब नहीं मिला आखिर सोनम गाजीपुर क्यों और कैसे पहुंची.
1162 किलोमीटर, 25 घंटे का सफर पर कैसे
गूगल मैप्स के हिसाब से शिलांग से गाजीपुर की दूरी करीब 1162 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से इसे तय करने में कम से कम 24 से 26 घंटे का वक्त लगता है. लेकिन क्या सोनम ने यह पूरा सफर गाड़ी से तय किया? या वह बीच में किसी ट्रेन या फ्लाइट से आई. इस जवाब अभी तक किसी के पास नहीं है. अब तक की जानकारी के अनुसार, सोनम के आने का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण सामने नहीं आया है. पुलिस को रेलवे या फ्लाइट से आने की संभावना कम लग रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सड़क मार्ग से आई होगी, लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं है कि किस गाड़ी से, कब और किस रूट से?
कई संभावनाएं, एक भी पक्की नहीं
संभावना है कि सोनम वाराणसी से होकर गाजीपुर पहुंची हो. वाराणसी सोनम की पहुंच के लिहाज से सबसे सहज एयर और रेल कनेक्शन वाला नजदीकी बड़ा शहर है. लेकिन वाराणसी से गाजीपुर तक का हिस्सा अब तक धुंधला है. वहीं ट्रेन से आने की संभावना भी कम ही लगती है. जिस हालत में वह गाजीपुर में मिली उसे देखकर नहीं लगता है कि वह ट्रेन के एसी कोच या स्लीपर क्लास में बैठकर आई हो. जनरल कोच में लंबा सफर करना भी अव्यवहारिक माना जा रहा है. दूसरी ओर शिलांग या गुवाहाटी से गाजीपुर के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. अगर फ्लाइट ली भी गई, तो वह गुवाहाटी या कोलकाता से वाराणसी तक ही हो सकती थी. वहां से भी गाजीपुर क्यों आई ये स्पष्ट नहीं हो रहा.
ढाबे पर मिली सोनम, पर गाड़ी गायब

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










