
सबसे बड़ी 'सोने की चोरी' होते देख छूटी माधुरी दीक्षित की हंसी, आपने देखा वीडियो?
AajTak
माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो पर रिएक्ट किया है. वीडियो मे कई सारी चींटियां एक सोने की चेन को लेकर लेकर जाती दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- सेंचुरी की सबसे बड़ी सोने की चोरी.
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज चर्चा में रहती हैं. अब माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो पर रिएक्ट किया है. वीडियो मे कई सारी चींटियां एक सोने की चेन को लेकर लेकर जाती दिख रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- सेंचुरी की सबसे बड़ी सोने की चोरी. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए Face with Tears of Joy इमोजी बनाया है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 😂 https://t.co/cnbxRGEAOx डांस दीवाने जज कर रहीं माधुरीMore Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












