
सबसे ठंडे इलाके में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, धरती छूने पर जल रही स्किन
AajTak
साइबेरिया को दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक माना जाता है. इस जगह के हालात ऐसे हैं कि ठंड के चलते लोगों के हाथ जम जाते हैं और फ्रॉस्टबाइट जैसे हालात भी हो जाते हैं लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि इस क्षेत्र में गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल हो चुका है
रूस के उत्तरी इलाके मसलन सेंट पीटर्सबर्ग से लेकर राजधानी मॉस्को और फिर साइबेरिया को दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक माना जाता है. इन जगहों के हालात ऐसे हैं कि ठंड के चलते लोगों के हाथ जम जाते हैं और सावधानी ना बरतने पर फ्रॉस्टबाइट जैसे हालात भी हो जाते हैं लेकिन अब इस क्षेत्र में गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल हो चुका है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) यूरोपियन यूनियन अर्थ ऑब्जरवेशन प्रोग्राम के मुताबिक, साइबेरिया के शहर वर्कोजैंक्स्क में लगभग 48 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है और यहां पर जमीन छूने पर लोगों के हाथ जल रहे हैं. इस एजेंसी का ये भी कहना है कि साइबेरिया के बेहद ठंडे शहर saskylah में भी गर्मी के रिकॉर्ड टूट रहे हैं और यहां भी 30 से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty images) एपी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की राजधानी मॉस्को में भी जून में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है और इस महीने में 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले साल 1901 में 34.7 डिग्री सेल्सियस तापमान मॉस्को में रिकॉर्ड किया गया था. जलवायु परिवर्तन रूस को कई स्तर पर प्रभावित कर रहा है और पूरी दुनिया के मुकाबले रूस 2.5 गुणा ज्यादा तेजी से गर्म हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












