
सपा नेता अबू आजमी को IT का नोटिस, 160 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी, हवाला से पैसा मंगाने का आरोप
AajTak
आरोप है कि वाराणसी में आजमी का फ्रंटमैन अनीस आजमी बिजनेस ऑपरेशंस देखता है और अनीस के जरिए ही मुंबई में आजमी को हवाला ट्रांसफर किया गया था. पिछले साल कोलाबा में अबू आसिम आजमी के परिसरों पर आईटी ने छापे मारे थे और वाराणसी और मुंबई में दोशी, अग्रवाल और गुप्ता के परिसरों में भी सर्चिंग की थी. अब आगे की जांच के लिए आजमी को समन भेजा गया है.
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वाराणसी ब्रांच ने 160 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में अबू आजमी को समन भेजा है.इतना ही नहीं आरोप है कि आजमी ने पिछले कुछ सालों में वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं. आजमी को 20 अप्रैल को तलब किया गया है.
सूत्रों के मुताबिक, आजमी की भूमिका तब सामने आई जब आयकर विभाग वाराणसी में विनायक ग्रुप की जांच कर रहा था. विनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई इमारतों, शॉपिंग सेंटर, मॉल और आवासीय हाईराइज इमारतों का निर्माण किया है.
आईटी जांच में पाया गया कि कागज पर विनायक समूह में तीन साझेदार सर्वेश अग्रवाल, समीर दोषी और आभा गुप्ता थे. आभा गुप्ता, गणेश गुप्ता की पत्नी हैं, जिन्हें अबू आसिम आजमी का करीबी दोस्त और सहयोगी बताया जाता है. गणेश गुप्ता अपने निधन से पहले महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के महासचिव थे और कोलाबा में आजमी की इमारत में अपना दफ्तर चलाते थे.
सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान ईमेल और तीनों मालिकों के बयानों से पता चला है कि विनायक ग्रुप की आय को चार भागों में बांटा गया था और चौथा हिस्सा अबू आसिम आजमी के पास जाता था. 2018 से 2022 तक 200 करोड़ रुपये की आय हुई. इसमें से 160 करोड़ रुपये का आयकर खुलासा किया गया था. जांच एजेंसियों को शक है कि 40 करोड़ रुपये आजमी को हवाला चैनलों के माध्यम से भेजे गए थे.
वाराणसी में आजमी का फ्रंटमैन अनीस आजमी बिजनेस ऑपरेशंस देखता है और अनीस के जरिए ही मुंबई में आजमी को हवाला ट्रांसफर किया गया था. पिछले साल कोलाबा में अबू आसिम आजमी के परिसरों पर आईटी ने छापे मारे थे और वाराणसी और मुंबई में दोशी, अग्रवाल और गुप्ता के परिसरों में भी सर्चिंग की थी. अब आगे की जांच के लिए आजमी को समन भेजा गया है.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










