
सनातन से राम मंदिर तक... वो मुद्दे जो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रचार में छाए रहे
AajTak
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रचार में सनातन से लेकर राम मंदिर और भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों के चुनाव प्रचार में माइक्रो रणनीति झलकी. प्रचार की शुरुआत से अंत तक दोनों दलों का प्रचार किस तरह चला, कौन से मुद्दों पर दोनों दलों का जोर रहा?
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है. अब मतदान की घड़ी आ गई है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदाता 17 नवंबर को अपना फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम में कैद करेंगे. मतदान से पहले प्रचार का शोर थमने के बाद बात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर कांग्रेस और दूसरे दलों के बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर भी हो रही है.
दोनों ही राज्यों में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह जैसे नेता प्रचार के मोर्चे पर अग्रिम पंक्ति में नजर आए. वहीं, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को हटा दें तो कांग्रेस का जोर लोकल लीडरशिप पर रहा. मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं तो छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल प्रचार की कमान संभाले नजर आए.
मध्य प्रदेश में किन मुद्दों पर बीजेपी-कांग्रेस का जोर
मध्य प्रदेश के चुनाव में बीजेपी का जोर जहां बार-बार दिग्विजय सिंह की 10 साल वाली सरकार पर रहा तो वहीं लाडली बहना योजना को भी पार्टी ने बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के लगभग हर बड़े नेता ने सनातन और राम मंदिर से लेकर भ्रष्टाचार तक के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर रखा. बीजेपी ने अपनी 18 साल की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं ही, 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर मध्य प्रदेश को गांधी परिवार के लिए एटीएम बना देने का भी आरोप लगाया.
वहीं, कांग्रेस का फोकस जातिगत जनगणना के साथ ही महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी नजर आया. प्रचार के शुरुआती चरण में पार्टी के बड़े नेताओं ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. हालांकि, प्रचार जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, कांग्रेस का फोकस स्थानीय समस्याओं, शिवराज सरकार की विफलताओं, पर्चा लीक- पटवारी भर्ती में कथित घोटाले के साथ ही 15 महीने की सरकार गिरने के घटनाक्रम की ओर शिफ्ट होता चला गया.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका गांधी ने ग्वालियर-चंबल रीजन के दतिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी निशाने पर रखा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार का आगाज करते हुए प्रियंका ने कहा था कि सिंधिया पर कई घंटे बोल सकती हूं, लेकिन ऐसा नहीं करूंगी. शुरुआत में जिस मुद्दे पर बोलने से प्रियंका ने हंसकर इनकार कर दिया था, अंतिम दिन उसे लेकर ही बोलना चरण-दर-चरण बदलती रणनीति का अच्छा उदाहरण है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










