
सक्सेस स्टोरी: टेंपो चालक की बेटी बनी अपने जिले की पहली मुस्लिम महिला जज, पिता ने ऐसे की मदद
AajTak
गुलफाम ने बताया कि कॉलेज में उनके साथ पढ़ने वाली लड़कियां बहुत होशियार थीं लेकिन उनके परिवार वालों की सपोर्ट उन्हें नहीं मिला, वरना वे भी किसी न किसी में टॉप कर सकती थी. पढ़िए- इस बेटी के जज्बे की कहानी.
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा आपने अक्सर सुना होगा. आज हर जगह बेटियां अपने माता-पिता का सम्मान बढ़ा रही हैं. इसी कड़ी में पहली मुस्लिम महिला जज बनकर टेंपो चालक की बेटी गुलफाम ने अपने परिवार का मान बढ़ाया है. पंजाब के कुछ गिनती के शहरों में शुमार मलेरकोटला जिले की पहली मुस्लिम महिला जज बनने की खुशी में उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
दरअसल, गुलफाम ने पंजाब सिविल सर्विस (judicial) में से पंजाब भर से EWS कैटैगरी में पांचवां स्थान हासिल किया है. गुलफाम के पिता मलेरकोटला में एक टेंपो चालक या यूं कहें कि वो पिकअप गाड़ी चलाते हैं. गुलफाम की आर्थिक स्थिति की बात करें तो एक छोटे से घर में पूरा परिवार एक साथ रहता है.
पिता की जेब में 150 रुपये भी नहीं थे गुलफाम बताती हैं कि उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए अपनी हैसियत से ज्यादा सहयोग किया. जब वो एग्जाम की तैयारी के लिए पटियाला जाती थी तो कई बार उनके पिता की जेब में डेढ़ सौ रुपए भी नहीं होते थे. लेकिन, फिर भी कैसे न कैसे परिवार पैसे देता था ताकि बेटी पढ़ लिख जाए. उनके घर में एक ही कमरा था जिसमें बैठकर सभी साथ में खाना खाते थे. गुलफाम कहती हैं कि उसी में मुझे पढ़ाई करनी होती थी. परिवार का सहयोग यह होता था कि जब मैं अपनी पढ़ाई करती थी तो कोई भी मुझे डिस्टर्ब नहीं करता था. गुलफाम कहती हैं कि आज मुझे बहुत खुशी हुई है. मैंने अपने पापा का सपना पूरा किया है.
पूरे परिवार ने की मदद गुलफाम ने बताया कि कॉलेज में उनके साथ पढ़ने वाली लड़कियां बहुत होशियार थीं लेकिन उनके परिवार वालों की सपोर्ट उन्हें नहीं मिला, वरना वे भी किसी न किसी में टॉप कर सकती थी. मेरे साथ परिस्थितियां अनुकूल थीं, मैं जब भी अपनी तैयारी के लिए पटियाला पढ़ने जाती तो मेरा डेढ़ सौ रुपए खर्च आता था. पापा मुझे अपनी जेब से डेढ़ सौ रुपया निकालकर देते थे. कई बार मैं पापा का पर्स देखती तो उसमें सिर्फ डेढ़ सौ या कुछ और रुपए होते थे तो पापा बोलते थे कि तू ले जा कोई बात नहीं. कई बार पापा की जेब से कुछ भी नहीं निकलता था तो उसे समय मेरे चाचा मुझे पैसे देते थे. इसलिए कह सकते हैं कि पूरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिला.
बता दें कि गुलफाम ने अपनी शिक्षा 12वीं कक्षा तक इस्लामिया गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलेरकोटला और ग्रेजुएशन की पढ़ाई इस्लामिया गर्ल कॉलेज मलेरकोटला से की. उन्होंने एलएलबी की डिग्री पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से प्राप्त की है. गुलफाम के पिता तालिब हुसैन ने बताया कि वह टेंपो चलाते हैं और उन्होंने अपने बच्ची को पढ़ने में कभी भी रोका. आज मुझे बहुत खुशी हुई है कि जब बेटी एक ऐसे माहौल से निकलकर जज बनी है तो मुझे अपनी बेटी पर नाज है.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.










