
सक्सेस स्टोरी: टेंपो चालक की बेटी बनी अपने जिले की पहली मुस्लिम महिला जज, पिता ने ऐसे की मदद
AajTak
गुलफाम ने बताया कि कॉलेज में उनके साथ पढ़ने वाली लड़कियां बहुत होशियार थीं लेकिन उनके परिवार वालों की सपोर्ट उन्हें नहीं मिला, वरना वे भी किसी न किसी में टॉप कर सकती थी. पढ़िए- इस बेटी के जज्बे की कहानी.
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा आपने अक्सर सुना होगा. आज हर जगह बेटियां अपने माता-पिता का सम्मान बढ़ा रही हैं. इसी कड़ी में पहली मुस्लिम महिला जज बनकर टेंपो चालक की बेटी गुलफाम ने अपने परिवार का मान बढ़ाया है. पंजाब के कुछ गिनती के शहरों में शुमार मलेरकोटला जिले की पहली मुस्लिम महिला जज बनने की खुशी में उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
दरअसल, गुलफाम ने पंजाब सिविल सर्विस (judicial) में से पंजाब भर से EWS कैटैगरी में पांचवां स्थान हासिल किया है. गुलफाम के पिता मलेरकोटला में एक टेंपो चालक या यूं कहें कि वो पिकअप गाड़ी चलाते हैं. गुलफाम की आर्थिक स्थिति की बात करें तो एक छोटे से घर में पूरा परिवार एक साथ रहता है.
पिता की जेब में 150 रुपये भी नहीं थे गुलफाम बताती हैं कि उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए अपनी हैसियत से ज्यादा सहयोग किया. जब वो एग्जाम की तैयारी के लिए पटियाला जाती थी तो कई बार उनके पिता की जेब में डेढ़ सौ रुपए भी नहीं होते थे. लेकिन, फिर भी कैसे न कैसे परिवार पैसे देता था ताकि बेटी पढ़ लिख जाए. उनके घर में एक ही कमरा था जिसमें बैठकर सभी साथ में खाना खाते थे. गुलफाम कहती हैं कि उसी में मुझे पढ़ाई करनी होती थी. परिवार का सहयोग यह होता था कि जब मैं अपनी पढ़ाई करती थी तो कोई भी मुझे डिस्टर्ब नहीं करता था. गुलफाम कहती हैं कि आज मुझे बहुत खुशी हुई है. मैंने अपने पापा का सपना पूरा किया है.
पूरे परिवार ने की मदद गुलफाम ने बताया कि कॉलेज में उनके साथ पढ़ने वाली लड़कियां बहुत होशियार थीं लेकिन उनके परिवार वालों की सपोर्ट उन्हें नहीं मिला, वरना वे भी किसी न किसी में टॉप कर सकती थी. मेरे साथ परिस्थितियां अनुकूल थीं, मैं जब भी अपनी तैयारी के लिए पटियाला पढ़ने जाती तो मेरा डेढ़ सौ रुपए खर्च आता था. पापा मुझे अपनी जेब से डेढ़ सौ रुपया निकालकर देते थे. कई बार मैं पापा का पर्स देखती तो उसमें सिर्फ डेढ़ सौ या कुछ और रुपए होते थे तो पापा बोलते थे कि तू ले जा कोई बात नहीं. कई बार पापा की जेब से कुछ भी नहीं निकलता था तो उसे समय मेरे चाचा मुझे पैसे देते थे. इसलिए कह सकते हैं कि पूरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिला.
बता दें कि गुलफाम ने अपनी शिक्षा 12वीं कक्षा तक इस्लामिया गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलेरकोटला और ग्रेजुएशन की पढ़ाई इस्लामिया गर्ल कॉलेज मलेरकोटला से की. उन्होंने एलएलबी की डिग्री पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से प्राप्त की है. गुलफाम के पिता तालिब हुसैन ने बताया कि वह टेंपो चलाते हैं और उन्होंने अपने बच्ची को पढ़ने में कभी भी रोका. आज मुझे बहुत खुशी हुई है कि जब बेटी एक ऐसे माहौल से निकलकर जज बनी है तो मुझे अपनी बेटी पर नाज है.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










