
श्रृंगार गौरी मामले में आज फिर सुनवाई, हिंदू पक्ष की महिलाओं ने की है कार्बन डेटिंग की मांग
AajTak
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में वादी हिंदू पक्ष की महिलाओं ने कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग की थी, जिस पर सुनवाई होनी है. कार्बन डेटिंग से लकड़ी, चारकोल, पुरातात्विक खोज, हड्डी, चमड़े, बाल और खून के अवशेष की उम्र पता चल सकती है. कार्बन डेटिंग से लेकिन एक अनुमानित उम्र ही पता चलती है, सटीक उम्र का पता लगाना मुश्किल होता है.
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में आज (29 सितंबर) जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में एक बार फिर सुनवाई होगी. आज हिंदू पक्ष की 4 वादी महिलाओं की उस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने कार्बन डेटिंग कराने की मांग की है. इसके साथ ही वन टेन के एप्लीकेशन का निस्तारण भी होगा.
गौरतलब है कि कार्बन डेटिंग से लकड़ी, चारकोल, पुरातात्विक खोज, हड्डी, चमड़े, बाल और खून के अवशेष की उम्र पता चल सकती है. कार्बन डेटिंग से लेकिन एक अनुमानित उम्र ही पता चलती है, सटीक उम्र का पता लगाना मुश्किल होता है. पत्थर और धातु की डेटिंग नहीं की जा सकती, लेकिन बर्तनों की डेटिंग हो सकती है. अगर पत्थर में किसी प्रकार का कार्बनिक पदार्थ मिलता है तो उससे एक अनुमानित उम्र का पता किया जा सकता है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर महिला वादियों में आपस में विवाद छिड़ गया था. पांच महिला वादियों में एक राखी सिंह ने कार्बन डेटिंग का विरोध किया था. जितेंद्र सिंह बिशेन की बहन राखी सिंह ने कार्बन डेटिंग के विरोध के पीछे अपना तर्क रखा था. उन्होंने कहा था कि अगर कार्बन डेटिंग कराई जाती है तो इसका मतलब है कि हम आदि विश्वेश्वर के शिवलिंग पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं, इसलिए किसी कीमत पर कार्बन डेटिंग नहीं होने दिया जाएगा, इसका विरोध किया जाएगा.
वहीं, दूसरी ओर चार अन्य महिला वादियों की ओर से कार्बन डेटिंग की मांग जारी रखी गई थी. इसकी पैरवी विष्णु जैन कर रहे हैं. दरअसल. यह लड़ाई शिवलिंग के कार्बन डेटिंग से कहीं ज्यादा जितेंद्र सिंह बिशेन और विष्णु जैन के बीच केस में वर्चस्व को लेकर हो गई है.
महिलाओं के लिए ज्ञानवापी परिसर में माता श्रृंगार गौरी की लड़ाई शुरू करने वाले वकील जितेंद्र सिंह बिशेन को लगता है कि उन्होंने यह लड़ाई शुरू की, लेकिन सारी प्रसिद्धि हरिशंकर जैन और विष्णु जैन को मिल रही है. इससे पहले भी जब ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के वीडियो लीक हो गए थे, तब भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. माता श्रृंगार गौरी मामले को लेकर जो 5 महिलाऐं अदालत गई थी उसमें से 4 महिलाओं के वकील विष्णु जैन हैं जबकि राखी सिंह जो कि जितेंद्र सिंह बिशेन की बहन है, उनकी पैरवी खुद जितेंद्र सिंह बिशेन कर रहे हैं.
इससे पहले वाराणसी की कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को दरकिनार कर श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस को सुनवाई के योग्य माना था. हालांकि, मुस्लिम संगठनों ने न्यायालय के इस फैसले को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने का ऐलान किया था.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पेश करेंगे. इस मौके पर उनके बचपन के दोस्त नीरज कुमार सिन्हा ने अपनी बात साझा की है. उन्होंने बताया कि नितिन नबीन का बचपन से ही विनम्र स्वभाव रहा है और वह सभी दोस्तों को एक साथ लेकर चलते थे. उनका घर और हमारा घर अगल-बगल था और बचपन में हम लोग साथ में क्रिकेट खेलते थे. सुनिए.

2002 का वह दिन था. पश्चिम एशिया के सात देशों के सात राजदूत दिल्ली में संघ के मुख्यालय 'केशव कुंज' में केएस सुदर्शन के साथ वार्त्तालाप करने के लिए उपस्थित थे. सभी राजदूत संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की बातें सुनने के लिए दो घंटे तक जमीन पर बैठे रहे. इस चर्चा में के एस सुदर्शन ने भारत की हजारों वर्षों की समावेशी परंपरा से मुस्लिम देशों के राजदूतों को अवगत कराया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.









