
शो 'तेनाली रामा' के लिए करवाया मुंडन, एक्टर कृष्णा भारद्वाज बोले- दिल रखा है पत्थर
AajTak
सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तेनाली रामा' चार साल के बाद टीवी पर वापसी करने जा रहा है. शो में तेनाली रामा का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्णा भारद्वाज को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम एक्टर कृष्णा से मिली, जहां उन्होंने तेनाली रामा के किरदार में आने के लिए अपने बालों का बलिदान दिया.
सब टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तेनाली रामा' चार साल के बाद टीवी पर वापसी करने जा रहा है. शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीजन 2 का एलान किया था जिसका हाल ही में टीजर भी जारी किया गया. शो में तेनाली रामा का किरदार निभाने वाले एक्टर कृष्णा भारद्वाज को लोगों का ढेर सारा प्यार मिला था. अब चूंकि शो चार साल बाद वापस आ रहा है, तो सभी एक्टर्स इसके लिए अपनी तैयारियां कर रहे हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम एक्टर कृष्णा से मिली, जहां उन्होंने तेनाली रामा के किरदार में आने के लिए अपने बालों का बलिदान दिया.
वापिस आ रहा है तेनाली रामा
कृष्णा ने किरदार के लिए अपने लंबे बालों का भी त्याग किया जिसके बारे में सोचकर वो काफी भावुक भी हो रहे थे. कृष्णा ने बताया कि उन्होंने चार सालों में अपने बालों को फिर से ढंग से उगाया था, जिसे अब वो शो के लिए दोबारा कटवाने जा रहे हैं. उन्होंने अपने हेयरड्रेसर से भी मिलवाया जिन्होंने उन्हें दोबारा बाल उगाने में मदद की थी. इसी बीच उन्होंने अपने दोस्तों से भी मिलवाया जो उनके साथ शो के पहले सीजन से साथ में थे.
कृष्णा ने सभी को अपने किरदार की पूरी जर्नी के बारे में बताया कि कैसे वो लोगों के प्यार के कारण दोबारा वापस आ रहे हैं. उनके हेयरड्रेसर जहां उनके बाल काट कर रहे थे, तो वहीं उनके दोस्त के आंसू भी छलक उठते थे. कृष्णा भी इसी बीच काफी इमोश्नल दिखे. आखिरकार सभी को अपने बालों से प्रेम होता है और जब आप उन्हें इस तरह जाते हुए देखते हैं तो बड़ा दुख भी होता है.
अंत में कृष्णा अपने तेनाली रामा के लुक में आ जाते हैं. उन्होंने जाते हुए कहा कि वो शो के लिए बेहद उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके शो को पहले की ही तरह प्यार मिलेगा. बात करें 'तेनाली रामा' शो की, तो शो दिसंबर के महीने में ऑन-एयर होने जा रहा है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. शो साल 2017 से टीवी पर चला आ रहा था जो साल 2020 में खत्म हो गया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












