
शूट पर लौटे अक्षय कुमार, जल्द करेंगे पृथ्वीराज चौहान के VFX हिस्से पर काम
AajTak
इस कोरोना काल में अक्षय कुमार एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने लॉकडाउन का ज्यादातर वक्त शूटिंग करते हुए गुजारा है. कुछ महीने पहले ही अक्षय बेलबॉटम की शूटिंग पूरी कर वापस लौटे थे. इसके बाद वे रामसेतू की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट संग यूपी निकल गए थे. इस बीच अक्षय ने कई ऐड्स भी कर लिए.
इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म पृथ्वीराज पर फोकस कर रहे हैं. इस फिल्म की लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी कर ली है. लॉकडाउन की वजह से शूटिंग पर काफी असर पड़ा है. खबर है कि बाकी बचे सीन्स के कुछ हिस्सों की शूटिंग अक्षय ने शुरू कर दी है. पिंकविला के रिपोर्ट की मानें तो, मुंबई में शूटिंग को लेकर रोक पर थोड़ी ढिलाई होने के बाद अक्षय कुमार पृथ्वीराज की सेट पर वापस लौट चुके हैं. कुछ समय तक घर पर गुजारने के बाद अक्षय पृथ्वीराज के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंच चुके हैं. अक्षय कुछ वीएफएक्स हिस्से की शूटिंग पूरी करने यश राज स्टूडियो में हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












