
शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने पंकज संग तलाक पर कहा- 'हमारा कभी कोई घर नहीं था'
AajTak
नीलिमा ने बताया है कि उनके तलाक के बाद भी शाहिद के लिए ज्यादा चीजें नहीं बदली थीं. इसका कारण ये था कि शाहिद ने जन्म से ही मां के दिल्ली स्थित घर पर सारा समय बिताया था. पंकज कपूर अपना करियर बनाने और किस्मत आजमाने के लिए शाहिद के जन्म से पहले ही मुंबई शिफ्ट हो गए थे.
एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर संग अपने तलाक पर एक नए इंटरव्यू में बात की है. नीलिमा और पंकज का तलाक तब हुआ था जब उनके बेटे शाहिद कपूर महज साढ़े तीन साल के थे. ऐसे में नीलिमा ने बताया है कि उनके तलाक के बाद भी शाहिद के लिए ज्यादा चीजें नहीं बदली थीं. इसका कारण ये था कि शाहिद ने जन्म से ही मां के दिल्ली स्थित घर पर सारा समय बिताया था. पंकज कपूर अपना करियर बनाने और किस्मत आजमाने के लिए शाहिद के जन्म से पहले ही मुंबई शिफ्ट हो गए थे. शुरू से ही नीलिमा के परिवार के साथ थे शाहिदMore Related News













