शाहरुख संग पहली बार डिस्को गए थे मनोज बाजपेयी, साथ में शेयर करते थे बीड़ी
AajTak
मनोज बाजपेयी ने शाहरुख खान को चार्मिंग बताया. कहा कि उनकी पर्सनैलिटी काफी चार्मिंग है. वे ग्रुप में लड़कियों के बीच काफी फेमस रहा करते थे. जानें और क्या खुलासे किए मनोज बाजपेयी ने.
मनोज बाजपेयी ने फिल्म वीर जारा में शाहरुख खान के साथ काम किया था. इस दौरान उनके बीच जबरदस्त ट्यूनिंग बनी थी. एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि कैसे वो और शाहरुख चीजें शेयर करते थे. यहां तक कि मनोज को पहली बार डिस्को भी किंग खान ही ले गए थे. शाहरुख की चार्मिंग पर्सनैलिटी के कायल मनोज बाजपेयी पुराने किस्सों को याद करते हुए मनोज बाजपेयी ने खुलासा किया कि शाहरुख ही पहले ऐसे शख्स हैं जो उन्हें दिल्ली के ताज होटल में डिस्को में लेकर गए थे. वे कहते हैं- तब हम बहुत यंग थे इस दौरान ही हम मिले थे. हम दोनों साथ में कई चीजें शेयर करते थे. जैसे बीड़ी, सिगरेट या जो कुछ भी हम अफोर्ड कर पाते थे. मनोज ने किंग खान को चार्मिंग बताया. कहा कि उनकी पर्सनैलिटी काफी चार्मिंग है. वे ग्रुप में लड़कियों के बीच काफी फेमस रहा करते थे.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












