
'शाहरुख ने किया मजाक, सलमान ने दिया डिप्रेशन में साथ', कैसे तीनों खान्स में हुई गहरी दोस्ती? आमिर ने बताया
AajTak
आमिर ने आगे सलमान से दोस्ती को लेकर भी बात की. उन्होंने बताया कि वो दोनों अच्छे दोस्त तब बने जब उनका रीना से तलाक हो गया था. तब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. लेकिन आमिर ने माना कि शुरुआत में वो, सलमान और शाहरुख अच्छे दोस्त नहीं थे. आमिर ने कहा कि उस समय यानी 2000-01 के दौरान वो हर रात बहुत ज्यादा शराब पीते थे.
शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान की दोस्ती के खूब चर्चे होते हैं. लेकिन एक वक्त था जब तीनों के आपसी रिश्ते अच्छे नहीं हुआ करते थे. फिर तीनों का ये रिश्ता गहरा कब और कैसे हुआ? इस बारे में आमिर खान ने खुद बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे शाहरुख से वक्त के साथ सब ठीक हो गया, वहीं सलमान ने उनका तब साथ दिया जब वो डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे.
आमिर ने हाल ही में लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय वो और शाहरुख खान “चिढ़चिढ़े” और बहुत अलग विचारों वाले थे, लेकिन अब दोनों का रिश्ता काफी सुधरा हुआ है और वे गहरी दोस्ती में बंध गए हैं. पहले दोनों एक दूसरे को छिछोरा बुला चुके हैं.
जानबूझकर एक-दूसरे को टीज करते हैं आमिर-शाहरुख
पूछे जाने पर आमिर ने कहा, “उस समय मैं शाहरुख को बहुत अच्छी तरह नहीं जानता था, हम अक्सर मिलते रहते थे, और कभी-कभी हम एक दूसरे के घर पर भी घूमते थे.” लेकिन जब आमिर को उनके एक पुराने व्लॉग के बारे में याद दिलाया गया, जब वो पंचगनी के फार्महाउस पर थे और कहा था कि “शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है,” तो उन्होंने क्लियर किया कि कि वो दरअसल फार्महाउस के कुत्ते की बात कर रहे थे, जिसका नाम शाहरुख के नाम पर रखा गया था.
आमिर ने आगे कहा, “SRK अक्सर मुझ पर तरह-तरह के मजाक करता रहता है. हर साल जब अवॉर्ड फंक्शन होते हैं और मैं उनमें नहीं जाता, तो भी लोग मुझे घेरते रहते हैं.'' बता दें, आमिर के अलग-अलग तरह के प्रमोशनल इवेंट को देखकर एक बार शाहरुख ने कहा था कि इस तरह का छिछोरापन मुझसे तो नहीं होगा.
अब दोनों में गहरी दोस्ती है, जिसके बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि वो अक्सर मिलते रहते हैं. उन्होंने कहा, “हम अक्सर मिलने की प्लानिंग करते हैं, और हमारी बैठकों में कभी एक ड्रिंक पर रुकने की बात नहीं होती. जब हम साथ बैठते हैं, तो वो सुबह 7 बजे तक चलता है, सिर्फ सलमान के साथ नहीं, शाहरुख के साथ भी. ऐसा अब तक आठ-दस बार हो चुका है.”













