
शाहरुख खान ने दी कपल को सलाह... कहा- 'कुछ भी होगा मैं हैंडल कर लूंगा, मैं लव गुरू हूं'
AajTak
हाल ही में किंग खान दिल्ली में एक शादी में पहुंचे थे जहां उन्होंने काफी डांस किया. उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को खूब एंटरटेन किया लेकिन इसी बीच उन्होंने दुल्हा दुल्हन को शादी की सलाह देते हुए खुद को 'लव गुरू' बताया.
ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड में किसी ने अगर दुनिया को रोमांस करना सिखाया है, तो वो एक्टर शाहरुख खान की मेहरबानी है. शाहरुख का 'लवर बॉय' वाला अवतार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है जो उन्होंने 90 के दशक में बनाया था. अब शाहरुख भले ही एक्शन फिल्में करना चाहते हैं लेकिन लोगों को उनका प्यार वाला अवतार देखना ही पसंद आता है.
शाहरुख रोमांस के बादशाह हैं ये तो सभी को पता है. लेकिन वो जहां भी मौजूद होते हैं वो वहां पर भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. हाल ही में किंग खान दिल्ली में एक शादी में पहुंचे थे जहां उन्होंने काफी डांस किया. उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों को खूब एंटरटेन किया लेकिन इसी बीच उन्होंने दुल्हा दुल्हन को एक ऐसी बात भी कह दी जिसे सुनकर सभी लोग उनके और भी दीवाने हो गए.
शाहरुख की दुल्हा-दुल्हन को सलाह
शादी में शाहरुख खान ने वहां मौजूद सभी गेस्ट को एन्जॉय करने के लिए कई पल दिए. लेकिन एक पल तब आया जब उन्होंने दुल्हा दुल्हन से बातचीत की. उन्होंने कपल को शादी की सलाह देते हुए कहा, 'अगर तुम दोस्त बने रहोगे तो तुम्हारी शादी में कोई दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन अगर कोई दिक्कत आई तो चिंता मत करना मैं एक लव गुरू हूं. मैं ध्यान रखूंगा कि तुम्हारी सारी परेशानियां दूर कर दूं.'
शाहरुख की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी गेस्ट और परिवार वालों का दिल खुशी हुआ. उन्होंने शादी में डांस करने के अलावा वहां मौजूद सभी गेस्ट के लिए एक कविता भी सुनाई. साल 2012 में आई उनकी फिल्म 'जब तक है जान' का एक डायलॉग उन्होंने सभी के लिए सुनाया लेकिन अपने मजाकिया अंदाज में. उन्होंने जाते-जाते कहा, 'वेजीटेरियन शादी है मुझे मालूम पड़ा है. तुम्हारा डिनर चलता रहेगा जबतक है पराठा और नान, पराठा और नान.'
देखें शाहरुख खान का धमाकेदार डांस:

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












