
शाहरुख खान को Locarno Film Festival में मिलेगा करियर अचीवमेंट अवॉर्ड, दिखाई जाएगी 'देवदास'
AajTak
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख की आइकॉनिक फिल्म 'देवदास' भी दिखाई जाएगी. वो 10 अगस्त को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड रिसीव करेंगे. इसके अगले दिन, 11 अगस्त को शाहरुख एक पब्लिक कन्वर्सेशन का भी हिस्सा बनेंगे. फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नजारो ने बॉलीवुड सुपरस्टार को 'साहसी' आर्टिस्ट बताया.
भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख खान को मिले अवॉर्ड्स और सम्मानों की लिस्ट काफी लंबी है. अब इस लिस्ट में एक और बड़ा सम्मान जुड़ने जा रहा है. अब स्वित्जरलैंड में होने वाले लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में, शाहरुख को करियर अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
मंगलवार को इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल की वेबसाइट पर शाहरुख को सम्मानित करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट शेयर की गई. अनाउंसमेंट में कहा गया कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख को 'भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय करियर' के लिए ये सम्मान दिया जाएगा.
फेस्टिवल में दिखाई जाएगी शाहरुख की फिल्म शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के ओपन एयर वेन्यू Piazza Grande में सम्मानित किया जाएगा. इस फेस्टिवल के करियर अचीवमेंट अवॉर्ड को Pardo alla Carriera कहा जाता है. शाहरुख से पहले ये अवॉर्ड ट्यूनीशियाई एक्ट्रेस क्लॉडिया कार्डिनेल, ब्रिटिश-फ्रेंच एक्ट्रेस जेन बर्किन और पिछले साल मलेशियन फिल्ममेकर साईं मिंग लियांग, जैसी सिनेमा शख्सियतों को दिया जा चुका है.
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख की आइकॉनिक फिल्म 'देवदास' भी दिखाई जाएगी. वो 10 अगस्त को ये अवॉर्ड रिसीव करेंगे. इसके अगले दिन, 11 अगस्त को शाहरुख एक पब्लिक कन्वर्सेशन का भी हिस्सा बनेंगे.
शाहरुख खान को बताया 'साहसी और बहादुर' आर्टिस्ट लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियोना ए. नजारो ने बॉलीवुड सुपरस्टार को अवॉर्ड देने के बारे में कहा, 'शाहरुख खान जैसे लिविंग लेजेंड का लोकार्नो में स्वागत करना, सपना सच होने जैसा है. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की गहराई और विस्तार अभूतपूर्व है. खान एक बादशाह हैं, जो आज भी उस जनता के करीब हैं जिसने उनकी ताजपोशी की है.'
नजारो ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, 'ये बहादुर और साहसी आर्टिस्ट हमेशा खुद को चैलेन्ज करता रहा है और फिर भी उन उम्मीदों पर खरा उतरता रहा, जो दुनिया भर के फैन्स को उसकी फिल्मों से थीं. एक सच्चा 'जनता का हीरो', शालीन और जमीन से जुड़े हुए, शाहरुख खान हमारे दौर के लेजेंड हैं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











