
'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर', इस नाम से बनी फिल्म, डायरेक्टर करण जौहर पहुंचे कोर्ट, रोक की मांग
AajTak
करण ने 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है. करण ने अपनी अर्जी में लिखा कि फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है.
फिल्म मेकर करण जौहर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है. करण ने अपनी अर्जी में लिखा कि फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है.
करण पहुंचे कोर्ट
फिल्म डायरेक्टर करण 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' के मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे. उनका कहना है कि फिल्म के मेकर्स को उनका नाम इस्तेमाल करने से रोका जाए. बुधवार को जस्टिस आरआई चागला की बेंच के सामने फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने के लिए मुकदमा पेश किया गया. ये फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली है. बेंच ने इसे मंजूरी दे दी है और तत्काल राहत के लिए कल यानी गुरुवार को याचिका पर सुनवाई करेगी.
करण जौहर ने DSK लीगल के जरिए से प्रोड्यूसर इंडिया प्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह के साथ राइटर-डायरेक्टर बबलू सिंह के खिलाफ उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया. इस मुकदमे में संजय और अन्य के खिलाफ फिल्म के टाइटल में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर हमेशा के लिए रोक लगाने के आदेश की मांग की गई.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











