
शमिता शेट्टी से रिद्धिमा पंडित तकः बिग बॉस ओटीटी से इतनी कमाई कर रहे ये कंटेस्टेंट्स
AajTak
बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स घर में जिस तरह से पेश आ रहे हैं या जिस तरह वे अपने को-कंटस्टेंट के रैवये के साथ एडजस्ट कर रहें या नहीं कर रहे हैं, इन तमाम चीजों के चलते उन्हें घर में रहने के लिए बिग बॉस के मेकर्स अच्छी खासी रकम दे रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी हर हफ्ते कंटेस्टेंटेस को लाखों की फीस अदा कर रहा है.
ड्रामा, तीखी नोकझोंक और तमाम कॉन्ट्रोवर्सी से भरा है बिग बॉस ओटीटी का घर, लेकिन इस घर का ड्रामा जितना हाई वोलटेज है, उतनी ही हाई है कंटेस्टेंट की फीस. बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट घर में जिस तरह से पेश आ रहे हैं या जिस तरह वे अपने को-कंटस्टेंट के रैवये के साथ एडजस्ट कर रहें या नहीं कर रहे हैं, इन तमाम चीजों के चलते उन्हें घर में रहने के लिए बिग बॉस के मेकर्स अच्छी खासी रकम दे रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी हर हफ्ते कंटेस्टेंट को लाखों की फीस अदा कर रहा है. कंटेस्टेंट की इस फीस की रकम को जानकर शायद आप भी चौंक जाएं. कई सारे रियलिटी शोज कर चुकीं दिव्या अग्रवाल इस बार 'बिग बॉस ओटीटी' का हिस्सा बनी हैं. सुर्खियों में रहने वाली दिव्या को बिग बॉस के मेकर्स हर हफ्ते के दो लाख रुपये देने वाले हैं, लेकिन अगर यह और अच्छा परफॉर्म करती हैं तो यह फीस बढ़ती जाएगी.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












