
शनाया कपूर ने शेयर की फोटो, बेस्टफ्रेंड सुहाना ने किया यह कमेंट
AajTak
उन्होंने लिखा, ''बताइए यह कैसा है.'' ब्यूटीफुल फोटो अपलोड करते हुए शनाया कपूर के इंस्टाग्राम पर कॉमेंट्स और लाइक्स की जैसे झड़ी लग गई. उनकी फ्रेंड सुहाना खान ने फोटो पर कॉमेंट करते हुए स्टॉप लिखा है. इसके अलावा, सुहाना ने एक दूसरे कॉमेंट में कई तरह के इमोजीज भी बनाए हैं.
बॉलीवुड की स्टार किड शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनके पोस्ट्स पर बड़ी संख्या में लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं. हाल ही उन्होंने एक ग्लैमरस फोटो शेयर की है, जिसके बाद उनकी और चर्चा होने लगी. संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया के इस पोस्ट के बाद लोगों को 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर द्वारा प्ले किया गया पू का किरदार याद आ गया. शनाया कपूर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में रेड कलर का ट्यूब टॉप पहन रखा है. इस टॉप में शनाया काफी ब्यूटीफुल दिखाई दे रही हैं.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












