
शख्स ने कहा 'मिमी में सरोगेसी की गलत कहानी', सबा अली खान ने किया फिल्म का सपोर्ट!
AajTak
सबा ने एक IVF डॉक्टर के वीडियो को शेयर किया है जिनका कहना है कि मिमी फिल्म में सरोगेसी कॉन्सेप्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है. सबा ने दो रिएक्शन पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा 'कहा जाता है कि ये नियम (सरोगेसी के नियम) 2015 में जारी हुए थे...और फिल्म की शुरुआत में बताया गया है कि ये 2013 की कहानी है.
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान (पटौदी) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. भतीजी सारा अली खान की तस्वीरों को शेयर करने से लेकर भाभी करीना कपूर को सपोर्ट करने तक, सबा कई बार खबरों में बनी रहीं. अब सबा ने कृति सेनन की फिल्म मिमी में दिखाए गए सरोगेसी टॉपिक पर अपनी राय साझा की है.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












