
व्हीलचेयर पर क्यों बैठे नजर आए थे कपिल शर्मा? सामने आई वजह
AajTak
जब फोटोग्राफर्स ने कपिल से पूछा कि आप कैसे हैं. इस पर कपिल कहते हैं- ओए पीछे हटो सारे तुम लोग. इसके बाद फोटोग्राफर्स कहते हैं- ओके सर...थैंक्यू सर. इसके बाद कपिल गुस्से में आ जाते हैं.
कॉमेडिन कपिल शर्मा को सोमवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गए. इस दौरान वो व्हीलचेयर पर दिखे. जब कपिल से इस बारे में पूछा गया तो वो पैपराजी पर भड़क गए थे. कपिल व्हीलचेयर पर क्यों थे इसे लेकर चर्चा तेज है. अब इसका खुलासा खुद कपिल ने किया है. कपिल को हुई बैक इंजरी स्पॉटबॉय से बातचीत में कपिल ने कहा, मैं ठीक हूं, बस जिम में थोड़ा सा बैक इंजरी हो गई थी. कुछ दिनों में ये ठीक हो जाएगी. आपके कंर्सन के लिए थैंक्यू.More Related News













