
वो मैके जब अपने इमोशन्स नहीं रोक पाए स्टार्स, पब्लिक के सामने निकले आंसू
AajTak
फिर चाहें वो कोई स्टार ही क्यों ना हो. फिर चाहें वो भीड़ में सबके सामने ही क्यों ना हो. फिर चाहें बात छोटी हो या फिर बड़ी. कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब स्टार्स अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर सके और उनके आंसू निकल आए. वे रोने लगे. बता रहे हैं ऐसे ही स्टार्स और इंसिडेंट के बारे में.
इंसान के भीतर मिश्रित भावनाओं की एक पिटारी है. अपने दैनिक जीवन में हर एक इंसान हर एक तरह के भावों से होकर गुजरता है. संवेदनशीलता के एक स्तर पर आसुओं का बह जाना स्वाभाविक है. फिर चाहें वो कोई स्टार ही क्यों ना हो. फिर चाहें वो भीड़ में सबके सामने ही क्यों ना हो. फिर चाहें बात छोटी हो या फिर बड़ी. कई ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब स्टार्स अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर सके और उनके आंसू निकल आए. वे रोने लगे. बता रहे हैं ऐसे ही स्टार्स और इंसिडेंट के बारे में.
जॉन अब्राहम- जॉन अब्राहिम भी हाल ही में बिग बी के पॉपुलर शो KBC का हिस्सा बने थे. वे अपनी फिल्म सत्यमेव जयती 2 के प्रमोशन के सिलसिले में आए थे. जब अमिताभ ने जॉन से पूछा कि वे इस गेम से जीती हुई राशि का क्या करेंगे. इसी बात पर जॉन भावुक हो गए. सभी जानते हैं कि वे बहुत बड़े एनिमल लवर हैं और एनिमल वेलफेयर के साथ जुड़े हुए हैं. इसी बारे में बात करते हुए जानवारों की तकलीफ का जिक्र जैसे ही जॉन ने किया वे भावुक हो गए और रोने लग गए.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












