
'वो पेड़ों में चमक रहा था...' जब एक साथ 60 बच्चों को दिखे Aliens! बताया कैसा था उनका विमान
AajTak
आज से 30 साल पहले कुल 60 लोगों ने एक साथ एलियंंन को देखने की बात कही थी.ये लोग अफ्रीका के स्कूली बच्चे थे. बच्चे श्योर थे कि उन्होंने एलियन ही देखे हैं. खेल के मैदान में विमान से उतरे एलियन कैसे दिखते थे, बच्चों ने इनकी तस्वीर तक बनाई.
Aliens यानी दूसरे ग्रह के वासियों को लेकर आए दिन तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. UFO को इनसे जोड़कर देखा जाता है और कहा जाता है कि ये धरती पर बार-बार आते हैं. इधर, ब्रिटेन में 2.5 साल के भीतर करीब 1000 यूएफओ दिखने का दावा किया जाता है. इसके अलावा वैज्ञानिक सिग्नल्स भेजकर एलियंस से बात करने की कोशिशों में भी जुटे हैं. हालांकि दशकों की रिसर्च के बाद भी इन जीवों को लेकर ढेरों सवाल जस के तस हैं.
एक साथ 60 बच्चों ने देखे एलियंस?
आज यहां हम आपको 30 साल पुराने ऐसे ही दावे का बारे में बताने जा रहे हैं जब कुल 60 लोगों ने एक साथ एलियंंन को देखने की बात कही थी.ये लोग अफ्रीका के स्कूली बच्चे थे. सितंबर 1994 में जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे से सिर्फ 14 मील दक्षिण पूर्व में एक एरियल स्कूल के 60 बच्चों ने अनोखा और हैरान करने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूल के बगल में अपने खेल के मैदान में एलियंस को उतरते हुए देखा है.
बच्चों ने बनाई एलियंस की तस्वीर
बीबीसी जिम्बाब्वे के संवाददाता टिम लीच द्वारा पूछे जाने पर एक छात्र ने कहा-'ऐसा लग रहा था जैसे कुछ पेड़ों में चमक रहा हो. एक विमान था डिस्क जैसा गोल'. और जब लीच ने बच्चों से पूछा कि कहीं कोई गलतफहमी तो नहीं है? क्या पता आपने 'हैरियर जंप जेट'या 'जिम्बाब्वे वायु सेना का कोई विमान देखा हो'? लेकिन जवाब में बच्चे अपनी बात पर अड़े रहे कि वह एलियन ही थे. इस विमान से उतरे एलियन कैसे दिखते थे, बच्चों ने इनकी तस्वीर तक बनाई.
द मिरर के अनुसार, मामला चर्चा में आया तो यूएफओ की शौकीन सिंथिया हिंड्स की दिलचस्पी बढ़ी तो वह उन बच्चों से बात करने के लिए इंग्लैंड से पहुंचीं. उन्होंने बीबीसी को बताया, 'मैं निश्चित रूप से बच्चों पर विश्वास करती हूं. मैंने 1979 में वेल्स के ब्रॉड हेवन में इसी तरह की चीज़ देखी थी और ब्रिटिशों ने इस पर विश्वास नहीं किया था.'

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












