
वो एक्टर जिसने कपिल शर्मा की 'दादी' बनकर हंसाया, अब कहां हैं अली असगर?
AajTak
टीवी का जाना माना नाम अली असगर अब डांस टेलेंट शो झलक दिखला जा से जुड़ने जा रहे हैं. अली इससे पहले पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर आ चुके हैं. इस शो में अली ने दादी की भूमिका निभाई थी.
इस एक्टर को आप मोस्ट फेमसली 'दादी' के नाम से जानते होंगे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जब अपने शो में दादी दादी चिल्लाते थे तो कप्पू कप्पू रटते हुए जो कैरेक्टर आता था, वो यही हैं, 'अली असगर' (Ali Asgar). अली यूं तो टीवी के एक मंझे हुए एक्टर हैं, लेकिन आज की जनरेशन उन्हें कपिल शर्मा शो पर आने वाले दादी के नाम से पहचानती है. बूढ़ी महिला के रूप में शो में जान डाल देने वाले अली कितनों के ही हंसी का कारण बने. अब खबरें हैं कि वो जल्द ही डांस कम्पटीशन शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) में हिस्सा लेने वाले हैं.
झलक दिखला जा में अली अली असगर ने अब तक ‘दादी’ के किरदार में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है लेकिन पिछले सीजन उन्होंने ‘द कपिल शर्मा’ शो से दूरी बनाई थी. अब झलक दिखला जा के साथ कॉमेडियन अली असगर नई पारी खेलते हुए नजर आएंगे. इस शो में अली उनके असल रूप में दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं. सुनने में आया है कि इस शो को लेकर अली असगर काफी एक्साइटेड हैं.
कौन हैं अली असगर 55 साल के अली मुंबई के ही रहने वाले हैं. एक्टिंग में इनकी शुरू से ही दिलचस्पी थी. जब वह 10वीं कक्षा में थे, उन्होंने तभी से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें इसमें लॉन्ग टर्म सेटलमेंट पर यकीन नहीं था. इसलिए उन्होंने अमेरिका में एक होटल में नौकरी की, क्योंकि इस जॉब में 5 साल का बॉन्ड था, इसलिए वो बंध गए. लेकिन उनका मन एक्टिंग में ही था. जिसके बाद उन्होंने फिर कोशिश की और स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'कहानी घर घर' की में 'कमल' की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की दोबारा शुरुआत की.
कैसे बने कॉमेडियन अली को सलमान खान स्टारर फिल्म किक में काम करने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने बिजी शेड्यूल के कारण इसे अस्वीकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी में हाथ आजमाया और पाकिस्तानी कॉमेडियन काशिफ खान के साथ 2007 में कॉमेडी सर्कस जीता. शुरू में अली को कपिल के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन, कपिल शर्मा ने उन्हें सलाह दी कुछ एपिसोड करते हैं और फिर तय करेंगे, लेकिन उसके बाद की कहानी अब इतिहास बन चुकी है.
मोलेस्टेशन का शिकार अली दादी का कैरेक्टर इतना फेमस हुआ कि उन्हें शोज के ऑफर आने लगे. अली कई जगह जाकर स्टेज शो करते थे. लेकिन एक बार उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिससे वो काफी घबरा गए. अली ने बताया कि 'एक बार दादी के रोल की वजह से ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा था. अली ने कहा कि एक बार मैं दिल्ली की शादी में गया था, यहां पर मुझे दादी के रोल में परफॉर्म करना था. जब मैं शादी में पहुंचा, तब तक सब शराब के नशे में टल्ली हो चुके थे. नशे की हालत में कई लोगों ने मेरे सीने पर हाथ रखा था तो कई मेरे पीछे चुटकी काट रहे थे. मुझे पूरी तरह से मोलेस्ट किया गया. अली ने बताया कि उस वक्त उनकी टीम की एक लड़की ने उन्हें बचाया था.
जब एक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ FIR एक्टर अली असगर यूं तो शांत नेचर के व्यक्ति हैं. उनसे कभी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन अली उस वक्त मुश्किल में पड़ गए थे, जब उन्होंने एक शो के दौरान उस वक्त के बाबा गुरमीत राम रहीम पर मजाक कर दिया था. साल 2016 में हरियाणा में एक शो में अली के खिलाफ गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाने के लिए FIR दर्ज की गई थी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










