
वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना होने पर AIIMS डायरेक्टर गुलेरिया ने कही ये बात
AajTak
पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ. आलम ये है कि लक्षण दिखने के बाद ज्यादातर लोग परेशान हो जा रहे हैं और अस्पतालों में बेड के लिए चक्कर लगा रहे हैं. महामारी के इस विकराल रूप पर लोगों की चिंताओं को दूर करने और कोरोना से संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए देश के तीन बड़े डॉक्टर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ. आलम ये है कि लक्षण दिखने के बाद ज्यादातर लोग परेशान हो जा रहे हैं और सीधा अस्पताल की तरफ भाग रहे हैं. महामारी के इस विकराल रूप पर लोगों की चिंताओं को दूर करने और कोरोना से संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए देश के तीन बड़े डॉक्टर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डॉक्टर्स की इस पैनल में एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, नारायण हेल्थ के चेयरमैन डॉक्टर देवी शेट्टी और मेदांता के चेयरमैन डॉक्टर नरेश त्रेहन शामिल हुए. इन डॉक्टर्स ने कोरोना से संबंधित कई जरूरी जानकारियां लोगों को दीं. कुछ लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना वायरस हो जा रहा है. इससे कुछ लोगों का वैक्सीन पर भरोसा कम होने लगा है. इस पर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको कोरोनावायरस का संक्रमण हो सकता है लेकिन ये गंभीर नहीं होगा. वैक्सीन लेने के बाद कोरोना से मौत का खतरा बेहद कम हो जाता है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












