
विपक्षी सरकारें महंगे पॉवर परचेज एग्रीमेंट नहीं करतीं तो यूपी में बिजली काफी सस्ती होती: श्रीकांत शर्मा
AajTak
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्मार्ट मीटर में आई गड़बड़ियों, महंगे पॉवर टैरिफ, बिजली उपलब्धता जैसे कई मुद्दों पर इंडिया टुडे के असिस्टेंट एडिटर आशीष मिश्र के साथ विस्तार से बातचीत की.
लखनऊ के अशोक मार्ग पर स्थित शक्ति भवन के 15वें तल पर यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का कक्ष है. यहां रोज सुबह ठीक नौ बजे श्रीकांत शर्मा पहुंचकर अपना काम शुरू कर देते हैं. कक्ष में इनकी कुर्सी के ठीक सामने एक बड़ी सी टीवी स्क्रीन पल-पल यूपी में बिजली की मांग और उपलब्धता की जानकारी देती रहती है. शर्मा के कक्ष की दीवार बिजली की मांग और सप्लाई को दर्शाते हुए चार्ट और ग्राफिक्स से पटी है. यह दीवार यूपी में आने वाले वर्षों में बिजली की मांग और उसे पूरा किए जाने के लिए श्रीकांत के बनाए रोडमैप की हल्की सी झलक देती है. 8 मार्च को श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन में स्थित अपने दफ्तर में “इंडिया टुडे” के असिस्टेंट एडिटर आशीष मिश्र के साथ स्मार्ट मीटर में आई गड़बड़ियों, महंगे पॉवर टैरिफ, बिजली उपलब्धता जैसे कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. पेश है मुख्य अंश. # स्मार्ट मीटर में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं. इससे कैसे निबटेंगे?More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












