
'वहां पॉल्यूशन है, दिल्ली मत जा’ बेटे को मिला DU में एडमिशन, पेरेंट्स ने जाने से किया मना
AajTak
रेडिट पर अब वायरल हो रही एक पोस्ट में चंडीगढ़ के एक छात्र ने कहा कि उन्हें हंसराज कॉलेज में प्रवेश मिल गया है, लेकिन उनके माता-पिता दिल्ली के वायु प्रदूषण के कारण उन्हें जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं.
दिल्ली का वायु प्रदूषण अब छात्रों के करियर में भी दीवार बनने लगा है. दरअसल, चंडीगढ़ के एक छात्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज हंसराज कॉलेज में एडमिशन मिला, लेकिन माता-पिता ने छात्र को दिल्ली भेजने से साफ इनकार कर दिया. उसके पेरेंट्स का कहना है कि "दिल्ली की हवा जहरीली है, तुझे वहां नहीं भेज सकते!" छात्र ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर कर लोगों से सलाह मांगी है.
तीन बार असफल होने के बाद मिला एडमिशन छात्र ने पोस्ट में लिखा-"मैंने इस साल CUET क्लियर किया है. तीन बार असफल होने के इस साल मुझे हंसराज कॉलेज में एडमिशन मिला. ये मेरे लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट है. हंसराज कॉलेज में एडमिशन मिलना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. लेकिन अब, जब सब कुछ ठीक चल रहा था, मेरे माता-पिता ने कह दिया कि वो मुझे दिल्ली के प्रदूषण की वजह से वहां नहीं भेजेंगे. छात्र खुद को बेहद असहाय और टूटा हुआ महसूस कर रहा है और लोगों से सुझाव मांगे कि कैसे वह अपने माता-पिता को समझाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जम कर वायरल हो रहा है. यूजर ने लिखा, "सभी को नमस्कार, मैं चंडीगढ़ से हूं और मैंने इस साल CUET परीक्षा दी थी. तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल होने और मानसिक रूप से एक कठिन साल से गुज़रने के बाद, आखिरकार मुझे वो मिल गया जो मैं सचमुच चाहता था - दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दाखिला. मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है, और ऐसा लग रहा है कि आखिरकार सारी मेहनत रंग लाई."
छात्र ने लोगों से मांगे सुझाव यूजर ने आगे कहा, "लेकिन अब, जब सब कुछ ठीक चल रहा था, मेरे माता-पिता दिल्ली के प्रदूषण के कारण मुझे भेजने से इनकार कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि यह एक जायज़ चिंता है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेरे सपने ठीक उसी समय चकनाचूर हो रहे हैं जब मैं उन्हें हासिल करने के इतने करीब हूं." यूजर ने आगे दूसरों से अपने माता-पिता को समझाने के तरीके के बारे में सुझाव मांगे: "कृपया कुछ ठोस सुझाव दें जो मैं उन्हें समझाने में मदद कर सकूं. अगर किसी ने भी ऐसा ही कुछ झेला है या कोई सलाह दे सकता है, तो यह वाकई बहुत मायने रखेगा. मैं फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं और सच कहूं तो मेरा दिल टूट गया है. मैं इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता.
'सीट पाने के लिए लाखों लोग कर रहे इंतज़ार' सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. एक यूजर ने कहा, "उन्हें समझाइए कि हंसराज में दाखिला लेना और उस मौके को गंवाना सरासर बेवकूफी होगी." एक अन्य यूजर ने कहा, "भाई, दिल्ली की आबादी तो देखो - प्रदूषण के बावजूद डीयू में कई लोग ज़िंदा हैं और फल-फूल रहे हैं. इसके अलावा, कॉलेजों का वातावरण काफ़ी हरा-भरा और साफ़-सुथरा है. फिर भारत की आबादी तो देखो - कंपटीशन कितना ज्यादा टफ है. अगर आप हंसराज को मिस कर देते हैं, तो दूसरे अलॉटमेंट में आपकी सीट पाने के लिए लाखों लोग इंतज़ार कर रहे हैं."

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










