
वरुण धवन ने दी जन्मदिन की बधाई, हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट ने हिंदी में दिया जवाब
AajTak
वरुण धवन ने हाल ही में अपने पसंदीदा हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट को एक नए अंदाज में जन्मदिन की बधाई है. वहीं क्रिस भी वरुण के इस अनोखे जन्मदिन की विश को इग्नोर नहीं कर पाए और वरुण के इस गेस्चर के लिए क्रिस ने हिंदी में कहा 'शुक्रिया'..
पिछले कुछ समय में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच की दूरी कम होती नजर आई है. इसका बहुत बड़ा कारण डिजिटल प्लैटफॉर्म को माना जा रहा है. हाल ही में लोकी फेम टॉम हिडलस्टन शाहरुख को अपना पसंदीदा एक्टर बताया, तो वहीं अब वरुण धवन और गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के एक्टर क्रिस प्रैट के बीच की यह वर्चुअल बातचीत भी इन दो इंडस्ट्री की दोस्ती को लेकर एक बेहतरीन मिसाल पेश करती है. वरुण धवन के हॉलीवुड फिल्मों के प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है. हाल ही में वरुण ने द टूमॉरो वॉर के ट्रेलर की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट पर क्रिस प्रैट ने रियेक्ट करते हुए वरुण और इंडियन फैंस को धन्यवाद भी कहा था.
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











