
वरुण धवन ने दी जन्मदिन की बधाई, हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट ने हिंदी में दिया जवाब
AajTak
वरुण धवन ने हाल ही में अपने पसंदीदा हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट को एक नए अंदाज में जन्मदिन की बधाई है. वहीं क्रिस भी वरुण के इस अनोखे जन्मदिन की विश को इग्नोर नहीं कर पाए और वरुण के इस गेस्चर के लिए क्रिस ने हिंदी में कहा 'शुक्रिया'..
पिछले कुछ समय में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच की दूरी कम होती नजर आई है. इसका बहुत बड़ा कारण डिजिटल प्लैटफॉर्म को माना जा रहा है. हाल ही में लोकी फेम टॉम हिडलस्टन शाहरुख को अपना पसंदीदा एक्टर बताया, तो वहीं अब वरुण धवन और गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के एक्टर क्रिस प्रैट के बीच की यह वर्चुअल बातचीत भी इन दो इंडस्ट्री की दोस्ती को लेकर एक बेहतरीन मिसाल पेश करती है. वरुण धवन के हॉलीवुड फिल्मों के प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है. हाल ही में वरुण ने द टूमॉरो वॉर के ट्रेलर की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट पर क्रिस प्रैट ने रियेक्ट करते हुए वरुण और इंडियन फैंस को धन्यवाद भी कहा था.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












