
लोग सिर्फ पैसा-पैसा करते हैं, वापस नहीं जाउंगा... US छोड़ने के बाद शख्स ने बताया- वहां कितने बुरे हालात?
AajTak
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने लिखा है- अमेरिका में लोग ज़िंदगी जीना भूल गए हैं, कोई बैलेंस नहीं, यहां सब कुछ पैसे के इर्द-गिर्द घूमता है.
अमेरिका का एक शख्स इन दिनों अपने वायरल वीडियो को लेकर खूब चर्चा में है. ट्रैवल किंग' नाम से इंस्टाग्राम पर मशहूर एडम नाम के इस व्यक्ति ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साफ-साफ कहता है कि अब वह अमेरिका वापस नहीं लौटना चाहता. उसने अपनी पोस्ट में बताया कि अमेरिका में ज़िंदगी बस काम और पैसों के इर्द-गिर्द घूमती है, असली जिंदगी और परिवार के लिए कोई जगह नहीं बची.
अमेरिका को क्यों कहा अलविदा? रोमानिया में रह रहे एडम नाम के इस अमेरिकी युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि मैंने अमेरिका इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मुझे उससे नफरत थी. मैं बस जानना चाहता था कि दुनिया के बाकी हिस्सों में लोग कैसे जीते हैं. लेकिन जब उन्होंने 18 महीने अमेरिका के बाहर बिताए, तो उन्हें अमेरिका की कमियां दिखने लगीं- जैसे वहां का खराब पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिर्फ कारों पर निर्भर शहर और हर चीज़ को पैसों से जोड़ देना.
अमेरिका लोगों के लिए नहीं, पैसे कमाने की मशीन बन गया है एडम कहते हैं- जब आप किसी ऐसे देश में रहते हैं जहां ज़िंदगी लोगों के लिए बनाई गई हो, तो आपको फर्क समझ में आता है. अमेरिका आपको सिर्फ़ कमाने और खर्च करने के लिए मजबूर करता है. कैप्शन में भी लिखा– अमेरिका बेस्ट नहीं है. अपने वीडियो के कैप्शन में एडम ने लिखा, “मैंने अमेरिका इसलिए नहीं छोड़ा क्योंकि मुझे उससे नफरत थी, लेकिन जब एक बार वहां से निकला, तो मुझे समझ आया कि शायद अमेरिका मेरे लिए बेस्ट नहीं है. कई और देशों में ज़िंदगी ज़्यादा संतुलित और सुकून भरी है.”
इंटरनेट पर छिड़ी बहस एडम के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सच है, अमेरिका में बस भागदौड़ है. लोग परिवार और सुकून भूल चुके हैं. वहीं, कुछ लोगों ने विरोध भी किया है. एक यूजर ने कहा- अमेरिका में हर तरह की जिंदगी मुमकिन है, बस आप कहां देखना चाहते हैं. किसी ने यह भी लिखा, “हर साल लाखों लोग अमेरिका आने का सपना देखते हैं, अगर वहां इतना बुरा है, तो ऐसा क्यों?
विदेश में सुकून मिल गया एडम अब रोमानिया में रहते हैं और अपना ऑनलाइन बिज़नेस चला रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने ज़िंदगी का वो तरीका ढूंढ लिया है जो उन्हें सुकून देता है और वो अमेरिका में नहीं है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उमरा करके लौटी एक मुस्लिम महिला का उसकी हिंदू दोस्त ने बेहद खास तरीके से स्वागत किया. यह स्वागत इतना भावुक और अपनापन भरा था कि वीडियो लोगों के दिलों को छू गया और देखते ही देखते वायरल हो गया. अब इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के लगातार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं.

कड़ाके की ठंड की वजह से बहुत से लोग अपने घर में इलेक्ट्रिक गीजर का यूज करते हैं. ये गीजर गर्म पानी देने के साथ-साथ खतरनाक भी साबित हो सकता है. दरअसल, गीजर फटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कुछ लोग जान तक गंवा चुके हैं. आइये घर में लगे गीजर की सेफ्टी टिप्स के बारे में जानते हैं और उनसे कैसे बचाव करें.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना कार्टून तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे साल 2007 का बताया जा रहा है. इस कार्टून में भविष्य में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया गया था. आज जब अमेरिका ने वेनेजुएला में एक्शन लिया, तो लोग इस कार्टून को देखकर हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वैश्विक राजनीति के फैसले इतने पहले ही तय हो जाते हैं, या फिर यह सिर्फ एक संयोग है.

Aaj 4 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 4 जनवरी 2026, दिन- रविवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि दोपहर 12.29 बजे तक फिर द्वितीया तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर 15.11 बजे तक फिर पुष्य नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में सुबह 09.43 बजे तक फिर कर्क में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.05 बजे से दोपहर 12.47 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 16.20 बजे से शाम 17.38 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.









