
लॉन्च होने वाली है मारुति की ई-विटारा गाड़ी, कब तक बाजार में आ जाएगी?
AajTak
मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कदम रखने जा रही है. कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा इस साल दिसंबर तक भारत में लॉन्च हो सकती है. यह कार न सिर्फ भारतीय बाजार बल्कि वैश्विक स्तर पर भी कंपनी की बड़ी एंट्री मानी जा रही है.
मारुति सुजुकी इंडिया के इलेक्ट्रिक मार्केट में एंट्री करने वाली है. इसकी पहली इलेक्ट्रिक कार, ई-विटारा, इस दिसंबर में भारत आने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर में मारुति सुजुकी मोटर के हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के उत्पादन का उद्घाटन किया और ई-विटारा के निर्यात को भी हरी झंडी दिखाई.
ई-विटारा को इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में स्थापित किया गया है, जिसका निर्माण भारत में किया जाता है और यूरोप और जापान जैसे प्रमुख बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने 1 सितंबर को गुजरात के पिपावाव बंदरगाह से ई-विटारा का निर्यात शुरू किया और अकेले अगस्त में ही यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम सहित 12 यूरोपीय बाजारों में 2,900 से अधिक गाड़ियों का निर्यात किया.
4,275 मिमी लंबाई, 1,800 मिमी चौड़ाई और 1,640 मिमी ऊंचाई वाली, 2,700 मिमी व्हीलबेस वाली ई-विटारा में 3-इन-1 इलेक्ट्रिक सिस्टम है जो मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन को एकीकृत करता है. ग्राहक 144 हॉर्सपावर और 189 एनएम उत्पन्न करने वाली फ्रंट मोटर वाली 49kWh बैटरी या 174 हॉर्सपावर और 189 एनएम उत्पन्न करने वाली फ्रंट मोटर वाली 61kWh बैटरी में से चुन सकते हैं.
ये हैं खासियत
ई-विटारा एक प्रीमियम गाड़ी है, जिसमें ट्विन-डेक फ्लोटिंग कंसोल वाला डिजिटल कॉकपिट, कस्टम स्टीयरिंग व्हील, फ़िक्स्ड-ग्लास सनरूफ़, सॉफ्ट-टच ड्यूल-टोन सरफेस और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं. तकनीकी विशेषताओं में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी और हार्मन-ट्यून्ड ऑडियो सिस्टम शामिल हैं. वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और बूट एक्सेस क्षमताओं के साथ 40:20:40 स्प्लिट रियर सीट अरेंजमेंट के साथ यात्री आराम को और भी बेहतर बनाता है.
सेफ्टी की कितनी गारंटी?

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









