
लॉकडाउन के बाद अपनी बेस्ट ओपनिंग के लिए तैयार Ajay Devgn, पहले दिन Drishyam 2 को पीछे छोड़ सकती है Shaitaan!
AajTak
पैनडेमिक के बाद अजय देवगन के खाते में 'दृश्यम 2' एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर आई थी, जबकि 'भोला' किसी तरह एवरेज कलेक्शन करने में कामयाब रही. उनकी दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. आइए बताते हैं कि 'शैतान' का भविष्य बॉक्स ऑफिस पर कैसा होने वाला है.
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन इस साल बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं. साल भर के लिए उनकी 5 फिल्में रिलीज के लिए शिड्यूल हैं और इस धमाके का आगाज इस शुक्रवार से होने वाला है. अजय की फिल्म 'शैतान' इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. ये एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है और लंबे समय बाद बॉलीवुड से कोई ए-लिस्ट एक्टर हॉरर फिल्म लेकर आ रहा है.
डायरेक्टर विकास बहल की 'शैतान' में अजय के साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस ज्योतिका भी हैं, जो उनकी पत्नी के रोल में हैं. फिल्म में आर माधवन एक भयानक विलेन के रोल में हैं जिसने अजय की बेटी को वशीकरण से अपने काबू में कर लिया है. 'शैतान' का ट्रेलर देखने के बाद ही जनता को यकीन हो गया था कि ये हॉरर फिल्म थिएटर्स में उन्हें भरपूर थ्रिल देने वाली है.
अब 'शैतान' थिएटर्स में रिलीज होने को है और फिल्म बिजनेस भी इस फिल्म की तरफ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है. अजय की फिल्म भी जोरदार भीड़ की आस लगाए बैठे थिएटर्स की उम्मीद पूरी करने के लिए तैयार नजर आ रही है. जैसा अनुमान मिल रहा है, उस हिसाब से 'शैतान' पहले ही दिन थिएटर्स में तगड़ी ओपनिंग करने वाली है. आइए बताते हैं कैसे.
एडवांस बुकिंग में अजय की फिल्म का भौकाल 'शैतान' के लिए जनता में बने माहौल का कमाल फिल्म की एडवांस बुकिंग पर नजर आ रहा है. हाल ही में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई और शुरुआत से ही इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मगर बुधवार को बुकिंग में जबरदस्त तेजी आई.
सैकनिल्क के अनुसार, 'शैतान' की एडवांस बुकिंग अच्छी रफ्तार से चल रही है और गुरुवार सुबह तक इसके करीब 1 लाख टिकट बुक हो चुके हैं. इस बुकिंग से अजय की फिल्म का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 2.5 करोड़ के काफी करीब है.
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि गुरुवार सुबह तक सिर्फ नेशनल चेन्स में 'शैतान' के 35 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. बुधवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग की स्पीड में तगड़ा जंप आया था और दिन चार में ही करीब 26 हजार टिकट बुक होने की रिपोर्ट्स थीं. फिल्म की रिलीज में अब 24 घंटे से भी कम समय है, ऐसे में गुरुवार को बुकिंग और भी ज्यादा रफ्तार पकड़ेगी. इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि गुरुवार रात तक 'शैतान' के लिए करीब 70 हजार तक टिकट एडवांस में बुक हो जाएंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










