
लेडी पर्वतारोही ने बिना ऑक्सीजन के हिमालय की धौलागिरी चोटी को चूमा, पिता डिमेंशिया के मरीज
AajTak
30 साल की पीयाली बसाक वैसे तो टीचर हैं, लेकिन हौसले हिमालय से भी ऊंचे हैं. यही कारण है कि बिना ऑक्सीजन के उन्होंने हिमालय की 8167 मीटर ऊंची धौलागिरी पर्वत की चोटी को फतह कर लिया. पीयाली पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की रहने वाली हैं.
हिंदी में एक कहावत है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, इस कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है हुगली के चंदन नगर की युवा महिला पर्वतारोही 30 वर्षीय पीयाली बसाक ने. पीयाली ने बिना ऑक्सीजन के यह अभूतपूर्व कारनामा करके दिखाया.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












