
लुधियाना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, कबड्डी खिलाड़ी से जुड़ी रंजिश का आरोप
AajTak
लुधियाना में सोमवार को 32 वर्षीय गगनदीप सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने जगराओं की अनाज मंडी के पास वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने कबड्डी खिलाड़ी से जुड़ी पुरानी रंजिश को हत्या की वजह बताया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पंजाब के लुधियाना जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय गगनदीप सिंह के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि यह हत्या कबड्डी खिलाड़ी से जुड़ी पुरानी रंजिश के चलते की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार, जगराओं क्षेत्र में गांव की अनाज मंडी के पास हथियारबंद हमलावरों ने गगनदीप सिंह पर अचानक गोलियां चला दीं. गोली लगने के बाद वह मौके पर ही खेत में गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हमले के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही गगनदीप के भाई और गांव के लोग उसे तुरंत जगराओं सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. गगनदीप सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि गगनदीप सिंह एक कबड्डी खिलाड़ी की मदद करता था. इसी बात को लेकर उसकी कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी. परिजनों का कहना है कि इसी दुश्मनी के कारण उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है.
सूचना मिलने पर हठूर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से सबूत जुटाए.
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. आठ साल बाद हो रहे इस चुनाव के लिए बीएमसी ने अपने 64,000 से अधिक कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के संचालन और कंट्रोल पैनल की बारीकियों के साथ-साथ मतदान केंद्र की प्रक्रियाओं की व्यापक समझ प्रदान की जा रही है.

संभल को लेकर योगी सरकार लगातार सक्रिय है। मथुरा-काशी की तरह संभल का भी विकास करने की योजना है। हांलाकि अगर संभल का सियासी इतिहास देखें तो बीजेपी को यहां पर पहले कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है। विधानसभा चुनाव की बात करें तो इसमें भी BJP की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. 2022 में संभल क्षेत्र की 5 विधानसभा सीटों में से BJP को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. जबकि 4 पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया चंदौसी सीट से जीतने वाली गुलाब देवी को योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार में मंत्री बनाया.











