लड़की से थप्पड़ खाने से लेकर एयरपोर्ट स्टाफ संग बदतमीजी, इन कॉन्ट्रोवर्सी के घेरे में आए आदित्य नारायण
AajTak
इंडियन आइडल 12 बेहतरीन रियलिटी शो में से हैं. ये शो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. कंटेस्टेंट्स, जजेस से लेकर शो के होस्ट तक को किसी ना किसी वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है. शो के होस्ट आदित्य नारायण भी विवादों में हैं. उनका एक विवाद खत्म होने का नाम नहीं लेता कि दूसरा सामने आ जाता है. आइए जानते हैं किन विवादों में सामने आया आदित्य नारायण का नाम.
इंडियन आइडल 12 बेहतरीन रियलिटी शो में से हैं. ये शो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है. कंटेस्टेंट्स, जजेस से लेकर शो के होस्ट तक को किसी ना किसी वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है. शो के होस्ट आदित्य नारायण भी विवाद में घिरे हुए हैं. उनका एक विवाद खत्म होने का नाम नहीं लेता कि दूसरे को लेकर बखेड़ा खड़ा हो जाता है. विवादों को लेकर आदित्य अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. आइए जानते हैं किन विवादों में सामने आया आदित्य नारायण का नाम. एयरपोर्ट स्टाफ से हुई थी बहस पहले विवाद की बात करें तो वह साल 2017 में हुआ था. जब आदित्य ने एयरपोर्ट स्टाफ से बदतमीजी की थी. दरअसल, यह मामला रायपुर एयरपोर्ट का है. जब होस्ट ने एयरपोर्ट पर मौजूदा सभी स्टाफ को धमकी दे दी थी. बता दें, आदित्य के लगेज का वजन 40 किलोग्राम ज्यादा था. इसको देख स्टाफ ने उनसे 13 हजार रुपये चुकाने के लिए कहा था. जिसपर आदित्य ने गुस्से में कहा कि वह 13 हजार तो नहीं बल्कि 10 हजार ही देंगे इससे एक रुपया फालतू नहीं. इस मुद्दे पर आदित्य और एयरपोर्ट स्टाफ की काफी बहस हुई थी और उन्होंने सभी स्टाफ से काफी बदतमीजी की थी. इस दौरान वह काफी चर्चा में आए थे.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












