
लड़की की लाश, गिरफ्त में कातिल और CCTV का खुलासा... यशश्री मर्डर केस में पुलिस के सामने आए कत्ल के 3 मोटिव!
AajTak
सीसीटीवी की कुछ तस्वीरों ने पहले ही ये इशारा दे दिया था कि उरण की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख है. और अब दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर उरण पुलिस ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है.
Yashashree Shinde Murder Case Revealed: मुंबई के करीब 20 साल की जिस लड़की का बेरहमी से कत्ल किया गया. उसके कत्ल की पहेली को आखिर पुलिस ने सुलझा लिया है. कातिल के तौर पर जो नाम सामने आया है, वो वही दाऊद नाम का लड़का है, जिसने 6 साल पहले लड़की का यौन शोषण किया था और इसी जुर्म में वो जेल गया था. मगर हैरानी की बात ये है कि कत्ल के मकसद को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. पुलिस की तहकीकात जारी है.
जिस पर शक था, वही निकला कातिल सीसीटीवी की कुछ तस्वीरों ने पहले ही ये इशारा दे दिया था कि उरण की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना जानकार दाऊद शेख है. और अब दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर उरण पुलिस ने भी इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है. पुलिस की मानें तो दाऊद ने शुरुआती पूछताछ में यशश्री की जान लेने की बात कबूल भी कर ली है.
साफ नहीं कत्ल का मोटिव ये और बात है कि जान लेने की वजह यानी कत्ल के मोटिव को लेकर सवाल बरकरार हैं. उरण पुलिस का कहना है कि जब आरोपी दाऊद को नवी मुंबई लाकर उससे पूछताछ होगी, तभी क़त्ल का मोटिव क्लीयर होगा. असल में मुंबई के करीब उरण तालुका की रहने वाली 20 साल की यशश्री शिंदे का पिछले गुरुवार और शुक्रवार के दरम्यान कत्ल हो गया था. बाद में पुलिस ने उसकी क्षत-विक्षत लाश बरामद की थी, जिस पर चाकुओं से वार किए जाने के कई निशान थे.
सीसीटीवी फुटेज ने खोला कातिल का राज वैसे तो अपनी बेटी की गुमशुदगी और कत्ल के बाद से ही शिंदे परिवार एक टैक्सी ड्राइवर दाऊद शेख पर इल्ज़ाम लगा रहा था, लेकिन जब पुलिस ने मौका-ए-वारदात के इर्द-गिर्द की सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट की, तो ये कहानी तकरीबन पूरी तरह साफ हो गई कि कैसे यशश्री शिंदे गुरुवार की दोपहर करीब दो बज कर 17 मिनट पर खुद ही पैदल चल कर उस जगह की तरफ जाती हुई दिख रही है, जिस जगह उसकी लाश मिली थी, जबकि इसके बमुश्किल पांच मिनट बाद दो बजकर 22 मिनट के आस-पास दाऊद शेख भी उसी तरफ जाता हुआ दिख रहा है. यानी ये दोनों फुटेज इस बात का इशारा करते हैं कि दोनों गुरुवार की दोपहर उसी जगह पर थे, जहां यशश्री की लाश मिली थी यानी उसकी हत्या हुई थी.
दाऊद से अक्सर बात करती थी यशश्री लेकिन ये तो सिर्फ एक सबूत है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उसके पास यशश्री की सीडीआर मौजूद है, जिससे ये पता चलता है कि उसकी दाऊद शेख से बात होती थी और गुरुवार को अपनी मौत से पहले भी उसकी दाऊद से कई बार बात हुई थी. ये सीडीआर इस बात का इशारा है कि दाऊद ने उसे फोन कर मिलने बुलाया था और फिर उसकी जान ले ली. अब बात कत्ल के संभावित मोटिव यानी वजह की. पुलिस फिलहाल जो पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कत्ल की संभावित वजह नंबर-1- बदले के लिए ले ली जान? असल में दाऊद शेख ने साल 2019 में ही यशश्री से दोस्ती गांठकर उसका शोषण किया था. तब यशश्री नाबालिग थी. जिस पर उसके घरवालों ने दाऊद के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी और वो जेल चला गया था. ऐसे में घरवालों को शक है कि दाऊद ने उनसे और उनकी बेटी से बदला लेने के लिए ही उसका क़त्ल कर दिया. क्योंकि वो जेल जाने के बाद उनसे खुंदक रखता था. ज़ाहिर है ये थ्योरी काफी अहम है. और पुलिस फिलहाल इस पहलू की भी जांच में जुटी है कि यशश्री के कत्ल और उसकी लाश के साथ की गई दरिंदगी के पीछे यही वजह है या फिर कुछ और?

अमेरिका ने ब्रिटेन, फ्रांस,इजरायल और चार अरब देशों के साथ मिलकर ईरान पर हमले की गुप्त टारगेट लिस्ट तैयार की है. मेन टारगेट न्यूक्लियर साइट्स (फोर्डो, नंटाज, इस्फाहान), IRGC कमांडर्स, बैलिस्टिक मिसाइल फैक्ट्रीज और स्ट्रैटेजिक बेस हैं. ट्रंप ने प्रदर्शनों और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर धमकी दी है, लेकिन अभी हमला नहीं हुआ. अरब देश युद्ध से डर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी द्वारा लागू किए गए नए नियमों पर रोक लगा दी है. छात्रों ने इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि यूजीसी का यह कानून छात्रों में भेदभाव उत्पन्न करता है. छात्रों का कहना है कि वे नियमों में बदलाव नहीं बल्कि पुराने नियमों को वापस चाहते हैं. यदि नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया तो वे भविष्य में भी प्रदर्शन जारी रखेंगे.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.







