
लखनऊ में लिख दी गई थी शुभमन गिल को बाहर करने की स्क्रिप्ट? वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन की इनसाइड स्टोरी
AajTak
T20 वर्ल्ड कप 2026 से शुभमन गिल को बाहर करना BCCI का सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा है. खराब फॉर्म, विकल्पों की मौजूदगी और चयन समिति के कोर्स करेक्शन के चलते गिल को टीम से बाहर किया गया. वहीं, ईशान किशन और रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है.
भारतीय क्रिकेट टीम को फॉलो करने वाले हर शख्स को उस वक्त झटका लगा, जब BCCI ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शुभमन गिल को ही टीम से बाहर करने का फैसला किया. 26 वर्षीय गिल को भारत का भविष्य का ऑल-फॉर्मेट स्टार माना जा रहा था और उन्हें हाल ही में टीम का नया उप-कप्तान भी बनाया गया था. लेकिन खराब फॉर्म और विकल्पों की उपलब्धता के चलते भारतीय टीम प्रबंधन ने एक कड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए गिल को पूरी तरह स्क्वॉड से बाहर कर दिया.
अब उम्मीद की जा रही है कि संजू सैमसन एक बार फिर ओपनिंग की भूमिका निभाएंगे, जबकि ईशान किशन बैकअप विकल्प होंगे. लेकिन ये सवाल अब भी बना हुआ है कि आखिर गिल को टीम से बाहर करने के पीछे सेलेक्टर्स की क्या रणनीति थी और इसका फैसला कब लिया गया.
यह भी पढ़ें: 'वो अच्छे प्लेयर, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन जरूरी...', शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर
आखिर BCCI को यह कदम क्यों उठाना पड़ा?
न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट पहले से ही गिल को लेकर दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहा था. गिल को पैर में चोट के कारण लखनऊ में खेले गए चौथे T20I से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद, भले ही चोट गंभीर नहीं थी, लेकिन उन्हें अहमदाबाद में अंतिम T20I खेलने के लिए ज़ोर नहीं दिया गया. जो इस बात का संकेत था कि फैसला लगभग लिया जा चुका था.
PTI रिपोर्ट के मुताबिक, 'अगर BCCI सूत्रों की मानें, तो टीम मैनेजमेंट ने उप-कप्तान को बाहर करने का फैसला पहले ही कर लिया था, जबकि खिलाड़ी खुद अहमदाबाद में खेलना चाहता था क्योंकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी.'













