
आखिर जितेश की क्या गलती? वर्ल्ड कप टीम में इन दो खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री ने चौंकाया!
AajTak
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में जितेश शर्मा को बाहर किए जाने से फैंस और पूर्व खिलाड़ी हैरान हैं. चयनकर्ताओं ने इसे टीम कॉम्बिनेशन का फैसला बताया, न कि काबिलियत पर सवाल. IPL में शानदार प्रदर्शन और फिनिशर की भूमिका निभाने के बावजूद जितेश को मौका नहीं मिला, जबकि संजू सैमसन और घरेलू क्रिकेट में चमके ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया.
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान ने कई चर्चाओं को जन्म दिया है. जहां सुर्खियों में सबसे ज़्यादा शुभमन गिल के बाहर होने की बात है. तो वहीं फैन्स जितेश शर्मा को वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर हैरानी जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने सवाल उठाए हैं कि जिस खिलाड़ी ने भारत की T20 टीम में एक स्पष्ट भूमिका बना ली थी, उसे आख़िरी मौके पर क्यों बाहर कर दिया गया. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर जितेश शर्मा की गलती क्या थी?
चयनकर्ताओं ने क्या सफाई दी
चयन समिति ने शुरुआत में ही स्थिति साफ करने की कोशिश की. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने ज़ोर देकर कहा कि जितेश को बाहर करना उनकी काबिलियत पर सवाल नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह टीम कॉम्बिनेशन से जुड़ा फैसला है.
उन्होंने कहा 'इस समय जब आप टीम कॉम्बिनेशन को देखते हैं, अगर आपका विकेटकीपर ऊपर बल्लेबाज़ी कर रहा है, तो सोच यह थी कि किसी भी समस्या की स्थिति में एक और विकेटकीपर बैकअप के तौर पर होना चाहिए. अभी जितेश पहले टीम में थे और उन्होंने कोई खास गलती भी नहीं की है.'
इरफान पठान हुए हैरान
इरफान पठान ने कहा, आखिर जितेश शर्मा यही सोच रहे होंगे की आखिर मेरी गलती क्या थी, जो मुझे वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया गया है. वहीं इरफान ने सूर्यकुमार यादव को भी सलाह दी है कि उन्हें वर्ल्ड कप में जाने से पहले फॉर्म को हर हाल में पाना होगा.













