लंबे बाल- घनी मूंछें, वे मौके जब अजय देवगन ने अपने नए लुक से फैंस को चौंकाया
AajTak
अजय देवगन ने भी बाकी स्टार्स की तरह ही बदलते वक्त के साथ अपने लुक्स में परिवर्तन किए. हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. बहुत कम ऐसे मोके रहे हैं जब अजय देवगन को बड़ी दाढ़ी में देखा गया हो. आइए देखते हैं एक्टर के कुछ और ऐसे लुक्स जिसे देख फैंस चकित रह गए.
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. एक्टर पिछले 3 दशक से फैंस को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करते आए हैं. एक्टर ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है और वे दर्शकों के चहेते हैं. अजय देवगन ने भी बाकी स्टार्स की तरह ही बदलते वक्त के साथ अपने लुक्स में परिवर्तन किए. हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. बहुत कम ऐसे मौके रहे हैं जब अजय देवगन को बड़ी दाढ़ी में देखा गया हो. आइए देखते हैं एक्टर के कुछ और ऐसे लुक्स जिसे देख फैंस चकित रह गए. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी उस दौरान वे लंबे बालों में नजर आते थे. उस समय लंबे बाल रखने का चलन था. शाहरुख, सलमान, आमिर, संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनिल कपूर भी अपने करियर की शुरुआत में लंबे बालों में नजर आए थे. अजय का लुक भी अपने करियर की शुरुआत की कई सारी फिल्मों में ऐसा ही रहा. इसमें फूल और कांटे से लेकर जख्म और नाजायज जैसी फिल्में शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











