
रोज क्लास में सो जाता है स्टूडेंट, कंधे पर लादकर घर पहुंचाता है टीचर, इमोशनल कर देगी वजह
AajTak
दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग डियानजियांग सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक जू लोंगजुन को 7 मार्च को स्कूल कैंपस में एक टीनएजर लड़के को कंधे पर लादकर ले जाते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था. मालूम हुआ कि वे दो सालों से खास कारण से ऐसा कर रहे हैं.
आम तौर पर अगर कोई बच्चा स्कूल में पढ़ते हुए सो जाए तो टीचर से उसकी डांट पड़ना तय है. लेकिन चीन के एक स्कूल में एक टीचर रोज क्लास में सो जाने वाले अपने एक छात्र को पीठ पर लादकर कार में बैठाता है और उसके घर पहुंचाता है. सुनने में ही अजीब लगता है कि भला कोई टीचर ऐसा क्यों करेगा? स्थानीय समाचार आउटलेट cqnews.net की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग डियानजियांग सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक जू लोंगजुन को 7 मार्च को स्कूल कैंपस में एक टीनएजर लड़के को कंधे पर लादकर ले जाते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था.
बाद में मालूम हुआ कि जू 2 सालों से रोज उस लड़के को अपनी कार में बैठाकर घर पहुंचाता जहां उसकी देखभाल उसके दादा-दादी करते हैं. बच्चे को नार्कोलेप्सी है, जिसमें बहुत अधिक नींद आती है. पीड़ित को दिन में भी इतनी नींद आ जाती है कि उन्हें जगाना मुश्किल हो सकता है.
समाचार आउटलेट द पेपर के अनुसार ये दुर्लभ बीमारी दुनिया में केवल 0.03 से 0.16 प्रतिशत आबादी को प्रभावित करती है. ये किसी भी उम्र में हो सकती है लेकिन किशोर लड़कों में अधिक आम है. हुआंग शिचांग, पेकिंग यूनिवर्सिटी नंबर 1 के एक डॉक्टर ने baidu.com को बताया कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो पीड़ित धीरे-धीरे अपनी याददाश्त, कंसन्ट्रेशन की क्षमता और कॉर्डिनेशन स्किल खो सकते हैं.
जू ने कहा कि उन्होंने पहली बार 2 साल पहले यिनयुआनको क्लास में सोते देखा था. उसने लड़के के चेहरे पर पानी छिड़का और उसे जगाने की कोशिश में उसे चुटकी काटी, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. टीचर ने यिनयुआन के परिवार को सूचित किया और उसे अस्पताल ले जाने को कहा. यहां डॉक्टरों ने लड़के को नार्कोलेप्सी से पीड़ित पाया. इलाज के बावजूद लड़के की हालत ठीक नहीं हुई है लेकिन थोड़ा सुधार हुआ है.उसे अब स्लीपिंग के कम अटैक आते हैं.
जू ने कहा कि वह इसलिए लड़के की देखभाल करते हैं और उसे घर पहुंचाते हैं क्योंकि उसके साथ दुर्घटना हो सकती है. जू ने माना, लगभग 40 किलोग्राम वजन वाले लड़के को बेसमेंट क्लासरूम से पार्किंग तक अपने कंधे पर ले जाते हैं. उन्होंने कहा मुझे धीरे-धीरे चलना होता है ताकि वह गिर न जाए. यिनयुआन के माता-पिता तलाकशुदा हैं और वह अपने दादा-दादी के साथ रहता है. उसके दादा- दादी ने कहा- टीचर जू की मदद के कारण, हमने बच्चे को स्कूल भेजने का साहस किया वरना ये नामुमकिन होता.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










