
रैपिडो बाइक की सवारी भी खतरनाक! लड़की के साथ जो हुआ, वो हैरान कर देगा
AajTak
Rapido Bike Safety: लोग अक्सर ट्रैवल करने के लिए सस्ता होने के कारण रैपिडो बाइक बुक कर लेते हैं. लेकिन क्या ये सुरक्षित होती है? इसे लेकर एक लड़की ने अपना डराने वाला अनुभव शेयर किया है.
अक्सर लोग सस्ता होने की वजह से कैब और ऑटो के बजाय रैपिडो बाइक बुक कर लेते हैं. लेकिन क्या ये सुरक्षित है? खासतौर पर लड़कियों के लिए. ताजा मामला ये है कि एक लड़की ने अपने साथ हुई घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर जानकारी दी है. उसने बताया है कि कैसे उसके साथ रैपिडो बाइक राइडर ने छेड़छाड़ की. उसने राइड के दौरान उसे गलत तरीके से छुआ. मामला बेंगलुरु का है. ये पोस्ट @CaregiverDifferent70 नाम के अकाउंट से किया गया है.
लड़की ने बताया कि उसने शनिवार की रात 8.30 बजे रैपिडो बाइक बुक की थी. वो टिन फैक्ट्री से कोरामंगला की यात्रा कर रही थी. अपनी पोस्ट में उसने लिखा, 'शुरुआत में उसने कहा कि उसके फोन की बैटरी खत्म हो गई है इसलिए उसे मेरा फोन मैप देखने के लिए स्टैंड पर रखना होगा. बाद में उसने पूछा कि मैं कहां से हूं, मेरा परिवार कहां है, बहुत सारे ड्राइवर बातूनी होते हैं इसलिए मैं बस जवाब दे रही थी.'
स्थिति तब खराब हो गई जब ड्राइवर ने पेट्रोल पंप पर बाइक रोकी और पिछली सीट की तरफ चाभी निकालने के लिए दो बार जांघों को छुआ. इससे लड़की काफी डर गई. कुछ देर बाद वो पीछे की तरफ हुआ और लड़की की जांघों को दबाने लगा. उसने कहा, 'मैं डर गई थी. मैं उससे बोल भी नहीं पाई कि वो क्या कर रहा है. ये सब करीब 20 मिनट तक होता रहा, जब तक हम भीड़ वाले इलाके में नहीं पहुंच गए.' उसने कहा कि वो ड्राइवर का विरोध नहीं कर पाई. बस अपने घर सुरक्षित पहुंचने की प्रार्थना करती रही.
लड़की ने आगे बताया, 'बाद में जब हम एजिपुरा के पास आए और वहां इनर लेन में ट्रैफिक था, तो वो अपने पैर को मेरी टांग पर रगड़ने लगा. मेरे दिमाग में मैं बस प्रार्थना कर रही थी क्योंकि मैं जानती थी कि 3 किलोमीटर का सफर बचा है और फिर मैं घर पर हाऊंगी. ये सब 7 से 8 मिनट बाद खत्म हुआ, जब मैं अपने घर के पास पहुंच गई और तुरंत बाइक से उतरी.' बाद में लड़की ने घटना की शिकायत रैपिडो कस्टमर केयर पर की. यहां एक्शन लेने की बात कही गई. रैपिडो ने बताया कि ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया जाएगा. लोगों ने लड़की के इस पोस्ट पर काफी हैरानी जताई है. साथ ही सुरक्षा को लेकर अलग अलग सुझाव भी दिए हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












