)
रेडियो पर कवर होने वाला पहला युद्ध, जब घर-घर पहुंची जंग की आवाज!
Zee News
प्रथम विश्व युद्ध वह समय था, जब पहली बार युद्ध की जानकारी रेडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाई गई. यह तकनीकी क्रांति थी, जिसने युद्ध की खबरों को घर-घर तक पहुंचाया. इसी से आधुनिक युद्ध रिपोर्टिंग और रेडियो पत्रकारिता की नींव रखी गई, जो बाद में और विकसित होती गई.
आज हम जिस रेडियो और लाइव रिपोर्टिंग को आम बात मानते हैं. लेकिन उसकी शुरुआत एक ऐसे दौर में हुई थी, जब दुनिया युद्ध की आग में जल रही थी. ये वो समय था, जब तकनीक नई-नई थी और पहली बार इंसानों ने युद्ध की खबरें रेडियो के जरिए सुनीं. आइए जानते हैं, कब और कैसे पहली बार किसी युद्ध को रेडियो पर कवर किया गया था.
More Related News
