
रिसेप्शनिस्ट पर आया शख्स का दिल, अब रहता है 2 गर्लफ्रेंड के साथ!
AajTak
एक थ्रपल की कहानी चर्चा में है. असल में एक कंपनी के बॉस को रिसेप्शनिस्ट से प्यार हो गया. खास बात ये रही कि बॉस की पत्नी भी रिसेप्शनिस्ट को चाहने लगी. फिर तीनों ने थ्रपल के रूप में लाइफ आगे बढ़ाने का फैसला किया. आपसी रजामंदी से तीनों एक ही रिश्ते में साथ रहने लगे.
पांच साल से साथ रह रहे कपल ने आपसी रजामंदी से एक महिला को अपने रिश्ते में शामिल कर लिया. अब थ्रपल की प्रेम कहानी चर्चा में है. रॉबर्ट मैककॉय, डेस्टिनी ग्रिफिन और विक्टोरिया गिब्सन, तीनों की उम्र करीब 25 साल है. वे तीनों अमेरिका के कैलिफोर्निया के रहनेवाले हैं.
पहले रॉबर्ट और डेस्टिनी रिलेशनशिप में थे. वे दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. 5 साल से कपल साथ में भी थे. इसके बाद उनके रिश्ते में विक्टोरिया की एन्ट्री हुई.
विक्टोरिया, रॉबर्ट की कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थीं. फिर तीनों ने एक साथ हैंगआउट करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे तीनों को अहसास होने लगा कि वे लोग एक-दूसरे को पसंद करने लगे हैं. फिर तीनों साथ रहने लगे. फिर तीनों ने साथ फैमिली शुरू करने का फैसला कर लिया.
पहले विक्टोरिया प्रेग्नेंट हो गईं, लेकिन उनका गर्भपात हो गया. हालांकि, इसी दिन डेस्टिनी को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. फिर डेस्टिनी ने बच्चे को जन्म दिया. उसका नाम- Asmodeus (Momo) Reign Valhalla रखा.
द मिरर से बातचीत में विक्टोरिया ने कहा- हमलोग लंबे समय से फैमिली शुरू करना चाहते थे. रॉबर्ट ने इसकी पहल की थी. डेस्टिनी ने Asmodeus (Momo) Reign Valhalla को जन्म दिया. हमलोग बच्चे को ऐसा नाम देना चाहते थे जो बहुत पावरफुल लगे. डेस्टिनी अब पार्ट-टाइम काम करती हैं और रॉबर्ट फुल टाइम काम करते हैं.
बच्चे के जन्म पर ज्यादातर लोगों ने थ्रपल को बधाई दी और उनके सपोर्ट में कमेंट्स किए. सभी लोग इस रिलेशनशिप से ज्यादा बच्चे पर फोकस करने लगे. विक्टोरिया ने कहा- मैंने ऐसा लाइफ इमेजिन नहीं किया था. लेकिन जब यह मेरे सामने है तो इससे अलग अब कुछ भी इमेजिन नहीं कर पा रही हूं.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











