
रियल लाइफ फिल्मों में अलग लेवल पर रहा है Ajay Devgn का भौकाल, क्या Maidaan भी करेगी कमाल?
AajTak
अजय की फिल्म 'मैदान' 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां से होने वाली है. अजय जब भी किसी रियल लाइफ स्टोरी में नजर आए हैं, उनकी फिल्म ने थिएटर्स में कमाल किया है.
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने नए साल में अपने खाते की शुरुआत 'शैतान' जैसी तगड़ी हिट के साथ की है. मार्च में रिलीज हुई ये फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और अभी भी कर ही रही है. इस बीच अजय अब अपनी नई रिलीज के साथ तैयार हैं.
पिछले काफी समय से अटकी अजय की फिल्म 'मैदान' 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां से होने वाली है. दोनों फिल्में थिएटर्स में एक ही दिन आ रही हैं और दोनों स्टार्स जनता में काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में एक बड़ा फैक्टर है जो अजय को हेल्प कर सकता है.
'मैदान' की कहानी रियल लाइफ पर बेस्ड है. ये भारतीय फुटबॉल को इंटरनेशनल लेवल पर अपने सबसे पीक पर ले जाने वाले कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की कहानी है. अजय जब भी किसी रियल लाइफ स्टोरी में नजर आए हैं, उनकी फिल्म ने तो थिएटर्स में कमाल किया ही है और उनकी परफॉरमेंस भी जनता के लिए यादगार रही है. आइए बताते हैं कैसे...
जख्म (1998) अजय की ये फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की रियल लाइफ पर बेस्ड कहानी थी. भट्ट ने कभी भी इस फैक्ट को स्वीकारने में कोई हिचक नहीं दिखाई है कि वो एक हिंदू पिता और मुस्लिम मां के संतान हैं. फिल्म में अजय के किरदार के साथ भी ऐसी ही कहानी थी. ये फिल्म आज भी अजय की सबसे दमदार फिल्मों में गिनी जाती है और ये बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी हिट थी.
कंपनी (2002) डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने बताया था कि उनकी इस फिल्म की कहानी माफिया डॉन दाउद इब्राहिम और उसकी गैंग पर बेस्ड थी. उस साल की बड़ी हिट्स में से एक 'कंपनी' के गिने बिना अजय की बेस्ट परफॉरमेंस की लिस्ट पूरी नहीं होती.
गंगाजल (2003) अजय की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'गंगाजल' की कहानी, 1980 की 'भागलपुर ब्लाइंडिंग' पर बेस्ड थी. इसमें अजय का किरदार ऐसा पॉपुलर है कि उनी जगह किसी और को इमेजिन भी नहीं किया जा सकता.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












