
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी जन-जागरण यात्रा में दिखीं नूपुर शर्मा, सख्त सुरक्षा में हुआ कार्यक्रम
AajTak
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देशभर में अलग-अलग यात्राएं निकाली जा रही हैं. ऐसी ही एक यात्रा दिल्ली में निकाली गई, जिसमें बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा सार्वजनिक रूप से दिखाई दी हैं.
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इससे पहले देश के कई इलाकों में हिंदूवादी संगठन अलग-अलग यात्राएं निकाल रहे हैं. ऐसी ही एक यात्रा दिल्ली में निकाली गई, जिसमें बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा सार्वजनिक रूप से दिखाई दी हैं.
हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जबकि नूपुर दिखाई दी हों. इससे पहले नूपुर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' देखने के लिए गईं थीं. इसके अलावा नूपुर एक बार विकास पाण्डेय के साथ नजर आई थीं. विकास ने 2022 में नूपुर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि उन्होंने अपनी साहसी दोस्त और बहन पर बहुत गर्व है. विकास पांडेय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और सोशल मीडिया पर आई सपोर्ट नमो नाम का एक पेज चलाते हैं.
नूपुर ने पैगंबर पर की टिप्पणी
नूपुर ने जून, 2022 में पैगंबर मोहम्मद पर एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में काफी बवाल हुआ. यही नहीं मुस्लिम देशों के संगठन ने भी भारत के सामने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद बीजेपी ने नूपुर को प्रवक्ता के पद से हटा दिया था.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










