
रानू मंडल की फिल्म पर इस एक्ट्रेस ने दी रजामंदी, कई एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट
AajTak
रानू की सुरीली आवाज का जादू कुछ इस तरह छाया कि बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ उन्हें गाने का मौका मिला. यहां तक की लता मंगेशकर से लोग उनकी तुलना तक करने लग गए. मगर पिछले कुछ समय से रानू मंडल एक बार फिर से गुमनामी की जिंदगी जीने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में अब रानू को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. उनपर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है और इसमें एक्ट्रेस इशिका डे लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि इसमें पल में कोई भी स्टार बन जाता है. ऐसा ही कुछ समय पहले देखने को मिला था रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठी एक महिला के साथ. नाम था रानू मंडल. वेस्ट बंगाल के रानाघाट में रहने वाली रानू मंडल को किसी ने प्लेटफॉर्म पर सुरीली आवाज में लता मंगेशकर के नगमें गाते देख लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. रानू की सुरीली आवाज का जादू कुछ इस तरह छाया कि बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ उन्हें गाने का मौका मिला. यहां तक की लता मंगेशकर से लोग उनकी तुलना तक करने लग गए. मगर पिछले कुछ समय से रानू मंडल एक बार फिर से गुमनामी की जिंदगी जीने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में अब रानू को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. उनपर बायोपिक फिल्म बनने जा रही है और इसमें एक्ट्रेस इशिका डे लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












