
रमैया वस्तावैया से एक्शन जैक्सन तक, डांस की दुनिया का वो मसीहा जो निर्देशन में नहीं हो पाया ज्यादा हिट
AajTak
प्रभु देवा की हिंदी भले ही बहुत अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा की तमाम फिल्मों का निर्देशन किया है. हालांकि एक तथ्य ये भी है कि डांस की दुनिया के इस मसीहा को हिंदी फिल्मों के निर्देशन में हमेशा मुंह की खानी पड़ी है.
दिग्गज डांस कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक प्रभु देवा के नाम ढेरों अवॉर्ड्स हैं. उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्टर, डांसर, कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर, डांसर और सिंगर काम किया है. प्रभु देवा की हिंदी भले ही बहुत अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा की तमाम फिल्मों का निर्देशन किया है. हालांकि एक तथ्य ये भी है कि डांस की दुनिया के इस मसीहा को हिंदी फिल्मों के निर्देशन में ज्यादा सक्सेस नहीं मिली. प्रभु देवा एक कमाल के डांसर हैं और उन्होंने कई अलग-अलग भाषा की फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी की है. प्रभु देवा के फिल्म डायरेक्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. फिल्म का नाम था Nuvvostanante Nenoddantana और ये फिल्म तमिल भाषा में बनाई गई थी. इसके बाद प्रभु ने Pournami और Pokkiri जैसी तमाम फिल्मों का निर्देशन किया.More Related News













