
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को विक्रांत मैसी ने छोड़ा, मेकर्स तलाश रहे नया विलेन
AajTak
रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' पर एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं. पहले फिल्म की शूटिंग को लेकर लंबी चर्चा चली. अब कास्टिंग से जुड़ी दिक्कतें आईं. खबर है कि फिल्म के मेन विलेन यानी विक्रांत मैसी भी फिल्म को छोड़ चुके हैं.
रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' पर एक के बाद एक मुसीबतें आए जा रही हैं. पिछले कुछ समय से फिल्म की शूटिंग अलग-अलग कारणों के चलते टल रही थी. फिर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के फिल्म से एग्जिट होने की खबर सामने आई जिससे कास्टिंग को लेकर परेशानियां खड़ी हो गईं. अब फिल्म के 'विलेन' विक्रांत मैसी भी इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं.
'डॉन 3' से बाहर हुए विक्रांत मैसी, क्या होगी वजह?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'डॉन 3' से विक्रांत मैसी ने अचानक बाहर होने का फैसला किया है जिससे मेकर्स को नए विलेन की कास्टिंग करनी पड़ेगी. वो नए एक्टर्स को ढूंढने में लगे हुए हैं जो विक्रांत की जगह एकदम सही तरह से ले सकते हैं. खबर है कि मेकर्स आदित्य रॉय कपूर और साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा में से किसी एक को 'डॉन 3' का विलेन बना सकते हैं.
सूत्रों ने बताया, 'विक्रांत मैसी डॉन 3 में एक नया जोश भरने के लिए कास्ट किए गए थे. लेकिन उन्होंने अचानक फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है जो एक बोल्ड मूव है. उनका किरदार फिल्म में एक ऐसे स्कैमर का था जो अपनी बातों के जाल में लोगों को फंसा देता है. इसके लिए उनका हैरान करने वाले मेकओवर होता और साथ ही रणवीर के साथ एक्शन सीन्स भी शामिल होते. मगर अब उनके फैसले ने प्रोड्यूसर्स को एक मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया है.'
विक्रांत के बाद किस एक्टर को कास्ट करेंगे फरहान?
रिपोर्ट्स का कहना है कि विक्रांत के फिल्म से बाहर होने के बाद फरहान अख्तर आदित्य रॉय कपूर और विजय देवरकोंडा को 'डॉन 3' का विलन बनाने के बारे में सोच रहे हैं. मेकर्स ने दोनों एक्टर्स से इस रोल के लिए बात भी कर ली है. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है. सूत्र का कहना है, 'विक्रांत एक कमाल के एक्टर हैं और उनकी मौजूदगी फिल्म के लिए बेहद खास रहती. हालांकि हमें उम्मीद है कि उनकी तरह कोई दूसरा एक्टर सामने आकर इस चैलेंज को स्वीकार करेगा.'

डाक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियों में घुट-घुटकर जीती हैं और उनके अंदर पनपी नफरत उन्हें कातिल बना देती है. 'हनीमून से हत्या' सीरीज मैरिड लाइफ के काले सच को दुनिया के सामने रखेगी, जिसे लोग जानकर भी मानना नहीं चाहते.












