योग करते दिखे करीना कपूर के 8 महीने के बेटे Jeh, क्यूटनेस पर फैंस फिदा
AajTak
नई फोटो में करीना और सैफ के नन्हे बेटे जेह योग करते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में जेह का योग पोज देखते ही बनता है. महज 8 महीने के जेह आगे की तरफ झुककर क्यूट अंदाज में योग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर खान के छोटे नवाब जेह हाल ही में 8 महीने के हुए हैं. तैमूर की तरह जेह का क्यूट अंदाज में भी फैंस का दिल जीत लेता है. जेह की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. अब करीना ने अपने लिटिल प्रिंस जेह की खास फोटो शेयर की है, जिसमें जेह का क्यूट और नटखट अंदाज फैंस को अपना दीवाना बना रहा है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












